बिलासपुर। कोर्ट द्वारा नेशनल हेराल्ड केस की चार्ज शीट को खारिज करने पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने आज बड़ा आंदोलन कर भाजपा कार्यालय का घेराव किया लेकिन पुलिस ने भाजपा दफ्तर की तरफ पहुंचने वाले तमाम रास्तों को बंद कर देने और सब तरफ पुलिस बल तैनात करने के कारण कांग्रेसी बीच सड़क में ही बैठ कर आंदोलन किए और प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री पर ईडी , सीबीआई समेत तमाम जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया ।
कांग्रेसजन पहले पुराना बस स्टैंड में निगम के नवनिर्मित काम्प्लेक्स के पास बड़ी संख्या में इक्कट्ठा हुए, बेलतरा, बिल्हा,तखतपुर, तिफरा,सिरगिट्टी, रतनपुर, सीपत ,मस्तूरी, कोटा,से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।
आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़ी तैयारी की ,और भाजपा कार्यालय तक आंदोलनकारी न पहुंच सके इसलिए सभी मार्गो को अवरुद्ध कर दिया गया था, मुख्य मार्ग कश्यप कालोनी के पास पुलिस बड़ी संख्या तैनात थी, लगभग 1.00 बजे कांग्रेसी नारे लगाते हुए भाजपा कार्यालय की ओर कूच किये, नरेंद्र मोदी हाय हाय, अमित शाह हाय हाय , ईडी ,सीबीआई का दुरुपयोग बन्द करो बन्द करो ,
कांग्रेसी बेरिकेड्स के पास पहुंच कर धरना में बैठ गए और वही पर भाषण करने लगे, आंदोलन में सेवादल,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई सहित सभी मोर्चा ,संगठन के पदाधिकारी थे, आंदोलन शांति पूर्ण और संयमित था ,
इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि ” सत्य मेव जयते ” सत्य की जीत हुई है, केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपनी असफलता की कुंठा से ग्रसित है ,उन्होंने 2014 में जो वादे किए आज तक पूरा नही कर सका ,इसलिए विपक्ष उनकी खामियों को जनता तक न पहुचाये इस भय से हमारे नेता सोनिया गांधीजी ,राहुल गांधीजी को ईडी ,ईओडब्लू ,सीबीआई के माध्यम से फंसा रही थी ,पर माननीय न्यायालय ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया ,नरेंद्र मोदी,अमित शाह और भाजपा बेनकाब हो चुके है कि उनका षड्यन्त्र आज जनता के बीच उजागर हो चुका है।
शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी इतिहास के सबसे असफल प्रधानमंत्री है ,11 वर्षो में ईडी के माध्यम से 6000 से अधिक छापेमारी की गई पर न्यायालय में एक प्रतिशत भी साबित नही हो सका ,जो नेता भाजपा की दामन थाम ले उसकी चार्ज शीट भी ईडी दाखिल नही करती, बिना एफआईआर के ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच नही कर सकती ,ऐसा ही इस केस में भी हुआ ,जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज कर ईडी की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा किया ।
सुधांशु मिश्रा ने कहा कि भाजपा वोट चोरी कर सत्ता में आ रही है ,जिसे माननीय राहुल गांधीजी ने ” वोट चोर गद्दी छोड़ ” का नारा देकर जन जन तक पहुंचाया है, नरेंद्र मोदी और अमित शाह रक्षा कवच के रूप ईडी ,ईओडब्लू ,सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे है,वो जानते है सत्ता जाने के बाद यही ईडी ,सीबीआई उनके विरुद्ध केस करेंगे ,क्योकि देश की पूरी सम्पत्ति एक आदमी के नाम पर करना, चन्दा के रूप में दस हजार करोड़ कलेक्शन करना ,गम्भीर अपराध है , जिनका इतिहास दागदार हो वही आज वन्देमातरम पर संसद में बहस करा रहे है जबकी देश सभी क्षेत्रों पिछड़ता जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पुराने भाषण और वर्तमान स्थितियों की तुलना करने की जरूरत है ,ताकि देशहित में कुछ सही निर्णय ले सके ,
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार आज़ादी की धरोहर है, जिसने सेनानियों की उपलब्धि और अंग्रेजो की क्रूरता को जनता तक पहुंचता था, और भाजपा का अपना एजेंडा है आज़ादी से जुड़े सभी तथ्यों को बदनाम करना,खत्म करना उसी का यह भी एक पार्ट है।अटल श्रीवास्तव ने कहा कि
1937 में एजेएल कम्पनी की स्थापना की गई ,जिसके अंतर्गत तीन अखबार अलग अलग भाषाओ में निकाला गया, एजेएल कम्पनी को 2010 तक घाटे के कारण कर्मचारियों को वेतन व अन्य कार्यो के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, इसलिए कम्पनी लॉ के तहत यंग इंडिया कंपनी में हस्तांतरण किया गया जिसे एक व्यक्ति ने कोर्ट में चलेंज करता है, फिर भाजपा अपनी चाल -चरित्र के अनुसार सोनिया जी और राहुल जी को फ़साने के उद्देश्य से ईडी ईओडब्लू ,सीबीआई को लगा देती है किंतु सत्य परेशान हो सकता हार नही सकती ,जिसका उदाहरण माननीय न्यायालय का निर्णय है ,
आंदोलन में ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री,शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्षगण विजय केशरवानी,विजय पांडेय,राजेन्द्र शुक्ला,नरेंद्र बोलर,प्रमोद नायक,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, आशीष सिंह, पंकज सिंह,स्वप्निल शुक्ला,आत्मजीत मक्कड़,अभय नारायण राय, राजेश पांडेय, शिवा मिश्रा,भरत कश्यप,राजेन्द्र साहू,शेख़ नजीरुद्दीन,महेश दुबे,ऋषि पांडेय,जावेद मेमन,विनोद साहू,बिहारी देवांगन,गीतांजलि कौशिक,मोती ठारवानी,पिंकी बतरा, शेरू असलम,शिल्पी तिवारी,स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव, अन्नपुर्णा ध्रुव, उत्तरा सक्सेना,बिंदु जायसी, शारदा नगरकर, शुभलक्ष्मी सिंह,ओम देवांगन,सुनील सोनकर,अजय देवांगन,मुन्ना श्रीवास,चित्रकान्त श्रीवास,पुत्तन दुबे,सुनील सिंह,जितेंद्र कौशिक,शेख़ निजामुद्दीन, शाहनवाज खान, हरमेन्द्र शुक्ला,अमर बजाज,सुभाष ठाकुर,राजेश ताम्रकार,अजय यादव रंजीत सिंह, सुजल खरे विकास दुबे विक्की यादव संजय साहू अवनीश पाण्डेय,गौरव एरी,
किशन पटेल,जय वलेचा,असद अहमद, सीताराम जायसवाल, अयाज़ खान, करीम कुरैशी,संदीप पांडेय,अमित यादव,बंटी साहू,राकेश यादव,अनिल यादव,सोहराब खान,अर्पित केशरवानी,सुनील पटेल,भावेंद्र गंगोत्री,पुष्पराज साहू,विजय गुप्ता,दुर्गा तिवारी,मोह अयूब,अभिलाष रजक,शुभम सोनी,आदि उपस्थित थे।


