आधारशिला सैनिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन

 

बिलासपुर। । आज दिनांक 23दिसंबर 2025 को आधारशिलाविद्या मन्दिर न्यू सैनिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में विद्यार्थियों ने खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय सिन्हा मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जूना बिलासपुर एवं सुश्री ऐश्वर्या सिंह(क्रिकेट) तथा विशिष्ट अतिथि राइज एकादमी(बैडमिंटन) सुश्री धन्वंतरि खत्री,के साथ अन्य गणमान्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के फिजिकल डीपीटी श्री मनीष सक्सेना,कमलेश अग्रवाल (मार्केटिंग ऑफिसर) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,श्रीमती कविता जनास्वामी उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि सुश्री ऐश्वर्या सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि मानसिक सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं। मुख्य अतिथि श्री संजय सिन्हा ने विद्यार्थियों को जीवन में खेलों के महत्त्व को बताया तथा छात्रों को khelon के prati protsahit कर सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

 

प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी,रिले रेस,हैंड बॉल, बास्केट बॉल,टग ऑफ वार सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हाउस को भी पुरस्कृत किया गया वर्ष 2025-26के लिए बेस्ट हाउस वेदव्यास हाउस (ग्रीन हाउस) और द्वितीय स्थान विश्वामित्र हाउस (रेड हाउस) रहा,वही तृतीय स्थान संदीपनी हाउस (ब्लू हाउस) एवं चतुर्थ स्थान पर द्रोणाचार्य हाउस (यलो हाउस)रहा।

कार्यक्रम के अंत में खेल कैप्टन दामिनी सूर्यवंशी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, आयोजकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से वार्षिक खेल का सफल आयोजन हो सका सभी का मै ह्रदय धन्यवाद करती हूँ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिषद के सदस्य हेड बॉय युवराज यादव, हेड गर्ल दिव्या श्रीवास, सचिव बॉय अरिहान श्रीवास्तव,सचिव गर्ल पल्लवी कुलदीप,स्पोर्ट कैप्टन बॉय स्वप्निल यादव, स्पोर्ट कैप्टन गर्ल दामिनी सूर्यवंशी का सहयोग प्रसंशनीय रहा। विभिन्न खेलों के सफल संचालन के लिए विद्यालय के पीटीआई के विभागाध्यक्ष श्री उत्तम सर के निर्देशन में सुश्री दामिनी और श्री जतिन सर का प्रयास सरानीय रहा। वार्षिक खेल समारोह में उपप्रधानाचार्य जोशी जोश सर और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर उदय शर्मा के समन्वय मार्गदर्शन विशेष महत्त्वपूर्ण रहा।

इस समारोह में विद्यालय के चेयरमेन डॉ अजय श्रीवास्तव, निदेशक एस के जना स्वामी, प्राचार्या श्रीमती जी आर मधुलिका एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। समारोह राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन किया

Tue Dec 23 , 2025
बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन अपने सभी 120 इकाई एवं उनके सदस्यगण कांकेर जिला में हो रहे मिशनरियों द्वारा स्थानीय जनजाति समाज का धर्मांतरण का घोर निंदा करता है तथा इसके विरोध में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के दिनाँक 24 दिसम्बर 2025 को “छत्तीसगढ़ बंद” का पूर्ण समर्थमन करता […]

You May Like

Breaking News