मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों को शासकीय करने का वादा था मगर वादा पूरा नहीं हुआ ,पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे

बिलासपुर,।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समाप्त होते ही ग्राम पंचायत के सचिवों ने अपने मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। प्रदेश भर के पंचायत सचिव सोमवार 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करने के पश्चात 18 मार्च से ब्लाक मुख्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं, और दुसरे दिन भी भारी संख्या में जनपद पंचायत मस्तूरी के प्रांगण में शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष व्याप्त कर रहे हैं। इस दौरान सचिवों ने बताया कि राज्य सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया था लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।मस्तूरी ब्लाक सचिव संघ के अध्यक्ष सतीस टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में संघ के द्वारा वे लोग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले 1995 से कार्यरत सचिवों को शासकीयकरण की गारंटी दी गई थी।सचिवों का कहना है कि इस मांग को लेकर पहले भी कई बार आंदोलन और हड़ताल हो चुकी हैं, मगर हर बार सरकार की तरफ से केवल आश्वासन मिला। समस्या जस की तस बनी हुई है।

प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्याम कार्तिक जायसवाल ने कहा कि जब तक सरकार उनकी संघ के मांगों को पूरा नहीं करते हैं तब तक यह हड़ताल अनिश्चितकालीन तक चलता ही रहेगा। संघ के प्रदेश महासचिव थानेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी की गारंटी में शामिल करने के बाद भी पंचायत सचिव को शासकीय कारण नहीं किया जा रहा है लगातार सिर्फ झूठे वादे और शासकीय कारण करने का प्रलोभन बस दिया जा रहा है, जबकि संघ के द्वारा शासन को लगातार ज्ञापन आंदोलन व धरना दिया जा चुका है। धरने में मस्तूरी जनपद पंचायत के समस्त ग्राम पंचायत के सचिवों की उपस्थिति रही।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विवाद,मारपीट के चलते तलाक़ के लिए आवेदन करने पर कोर्ट आने जाने के दौरान पति द्वारा रास्ते में व कोर्ट के आसपास मार पीट करने धमकी देने की पीड़िता ने कलेक्टर और एस पी से की शिकायत

Thu Mar 20 , 2025
बिलासपुर। उसलापुर के नेचर सिटी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने , जान से मारने की धमकी देने ,तलाक के मामले में कोर्ट आने जाने के दौरान कोर्ट परिसर में ही मारपीट ,गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर, एस पी,आई जी व सिविल […]

You May Like

Breaking News