खूब जमेगा रंग जब मेयर,नेता प्रतिपक्ष और सभापति तीनों महिलाएं हों 

भाजपा दिल बड़ा कर मेयर के बाद सभापति भी महिला पार्षद को बना दे तब होगा महतारी वंदन की सार्थकता

बिलासपुर,। कुछ साल पहले मुंगेली जिले में कलेक्टर , एस पी से लेकर कई विभागों के बड़े अधिकारी महिला ही थे । पूरे प्रदेश में मुंगेली जिला अकेला था जिसमें पूरा प्रशासन महिला अधिकारियों के जिम्मे था । इसकी पुनरावृति भाजपा चाहे तो बिलासपुर नगर निगम में प्रयोग के बतौर कर सकती है ।भाजपा ने मेयर पद के आधा दर्जन पुरुष दावेदारों को किनारे कर महिला को महापौर का प्रत्याशी बनाया और इसे महतारी वंदन बताया। महतारी वंदन का लाभ लेने वाली महिला वोटरों के योगदान से भाजपा की महिला महापौर चुनाव जीत गई । चूंकि प्रदेश में महतारी वंदन का बड़ा जलवा जलाल है इसलिए भाजपा यदि दिल बड़ा करके निगम सभापति का पद महिला पार्षद को दे दे और कांग्रेस भी नेता प्रतिपक्ष का पद पार्टी के महिला पार्षद को बना दे तो निगम में महतारी वंदन का असली उद्देश्य पूरा हो सकेगा अन्यथा यह माना जाएगा कि महतारी वंदन का नारा चुनावी लाभ लेने के लिए था ।
ऐसा नहीं है कि नगर निगम में सभापति पहली बार किसी महिला पार्षद को बनाया जाएगा । इसके पहले भी उमा शंकर जायसवाल के महापौर कार्यकाल में भाजपा ने महिला पार्षद विभा राव को निगम सभापति बनाया था । उस समय भी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की पसंद पर विभा राव सभापति बनी थी ।इस बार तो बिलासपुर भाजपा की सार्वभौमिक सत्ता अमर अग्रवाल के हाथों में है तो महिला पार्षद को सभापति बनाने में कोई अड़चन नहीं आएगी । विभाराव ने निगम में सदन का संचालन बड़े अच्छे ढंग से किया था । यदि बिलासपुर निगम में मेयर ,सभापति और नेता प्रतिपक्ष तीनो महिलाएं हो जाती है तो यह पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय उदाहरण होगा और यह भी प्रमाणित हो जाएगा कि महिला पार्षद भी निगम को अच्छी तरह चला सकते है । भाजपा में सभापति की योग्यता रखने वाली कई महिला पार्षद हैं ।ऐसे में सभापति के लिए चुनाव करना कोई मुश्किल काम नहीं है । प्रदेश सरकार ने महिलाओं को हर क्षेत्र में प्राथमिकता दी है ऐसा भाजपा नेता कहते है इसलिए नगर निगम को महिलाओं को सौंपने का यह अच्छा अवसर है।

: बिलासपुर में भाजपा के महिला पार्षदों की सूची

वार्ड क्रमांक 3 किरण टंडन ,4 से कुसुम महाबली ,8 से वैजयंती जोशी ,11 से केशरी इगोले 18 अंजनी कश्यप ,20 से कविता कंचन ,21 से मधुबाला टंडन ,23 से वंदना चंद्रिकापुरे, 27 से किरण गोस्वामी ,37 से लक्ष्मी रजक,44 से कविता दत्ता,53 से रेखा सूर्यवंशी,54 से निशा देवांगन ,55 से मनोरमा यादव 56 से रूपाली गुप्ता,57 से रेखा पांडेय,58 से कमला पुरुषोत्तम ,59 से सुनीता जगत, 67 से संगीता परिहार,68 से ममता मिश्रा

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से चुनाव लड़ रही अधिवक्ता प्रत्याशी हेमलता साहू की स्थिति मजबूत गांवों में महिला ,बुजुर्ग ,युवा मतदाताओं का मिल रहा व्यापक समर्थन

Tue Feb 18 , 2025
बिलासपुर । जिला पंचायत सदस्य के लिए द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा । निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक दो से उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही हेमलता जयकिशन साहू की पकड़ मजबूत दिख रही है । उन्हें निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों के महिला,बुजुर्ग और युवा […]

You May Like

Breaking News