बिलासपुर । जिला पंचायत सदस्य के लिए द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा । निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक दो से उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही हेमलता जयकिशन साहू की पकड़ मजबूत दिख रही है ।
उन्हें निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों के महिला,बुजुर्ग और युवा वोटरों का भारी समर्थन मिल रहा है । उनके समर्थन में महिलाएं जुलूस निकाल कर वोट देने की अपील कर रही है ।
उनके निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियारी,सेलर ,नेवसा आदि ग्रामों का दौरा कर जायजा लेने और मतदाताओं से बातचीत के दौरान पता चला कि ग्रामीण मतदाता हेमलता साहू को जिताने के लिए प्रतिबद्ध है ।
हेमलता साहू के समर्थक आज कई ग्रामों में दौरा कर ग्रामीण मतदाताओं से हेमलता साहू को वोट देने की अपील की।
इस निर्वाचन क्षेत्र में एक और बात महत्वपूर्ण यह है कि यह निर्वाचन क्षेत्र साहू,कुर्मी और अजा बाहुल्य क्षेत्र है इसीलिए इस निर्वाचन क्षेत्र से कुर्मी जाति के 3 अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिससे कुर्मी वोटरों का मत 3 प्रत्याशियों में बंट जाएगा जिसका लाभ हेमलता साहू को मिलना निश्चित है क्योंकि साहू समाज और अजा के मतदाता हेमलता साहू को समर्थन कर रहे है।
यही नहीं बहुजन समाज पार्टी और गोगपा भी हेमलता साहू के पक्ष। में न केवल है बल्कि बसपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और बसपा के पूर्व विधायक रामेश्वर खरे भी हेमलता साहू के पक्ष में लगातार बैठके लेकर प्रचार में सक्रिय हैं ।

