जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्रमांक एक से चुनाव लड़ रही युवा प्रत्याशी हेमलता साहू को महिला ,बुजुर्ग ,युवा मतदाताओं का मिल रहा व्यापक समर्थन , अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले हेमलता की पकड़ हो गई मजबूत

बिलासपुर । जिला पंचायत सदस्य के लिए द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा । निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक से उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही हेमलता जयकिशन साहू की पकड़ मजबूत दिख रही है ।

उन्हें निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों के महिला,बुजुर्ग और युवा वोटरों का भारी समर्थन मिल रहा है । उनके समर्थन में महिलाएं जुलूस निकाल कर वोट देने की अपील कर रही है ।

उनके निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियारी,सेलर ,नेवसा          आदि ग्रामों का दौरा कर जायजा लेने और मतदाताओं से बातचीत के दौरान पता चला कि ग्रामीण मतदाता हेमलता  साहू को  जिताने के लिए प्रतिबद्ध है ।

हेमलता साहू के समर्थक आज कई ग्रामों में दौरा कर ग्रामीण मतदाताओं से हेमलता साहू को वोट देने की अपील की।

इस निर्वाचन क्षेत्र में एक और बात महत्वपूर्ण यह है कि यह निर्वाचन क्षेत्र साहू,कुर्मी और अजा बाहुल्य क्षेत्र है इसीलिए इस निर्वाचन क्षेत्र से कुर्मी जाति के 3 अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिससे कुर्मी वोटरों का मत 3 प्रत्याशियों में बंट जाएगा जिसका लाभ हेमलता साहू को मिलना निश्चित है क्योंकि साहू समाज और अजा के मतदाता हेमलता साहू को समर्थन कर रहे है।

  यही नहीं बहुजन समाज पार्टी और गोगपा भी हेमलता साहू के पक्ष। में न केवल है बल्कि बसपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और बसपा के पूर्व विधायक रामेश्वर खरे भी हेमलता साहू के पक्ष में लगातार बैठके लेकर प्रचार में सक्रिय हैं ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिंदुस्तान के वीर सपूतों में से एक छत्रपति शिवाजी महराज,जानें उनके बारे में और भी बहुत कुछ

Wed Feb 19 , 2025
*देखो मुल्क मराठों का यह,* *यहाँ शिवाजी डोला था।* *मुग़लों की ताकत को जिसने,* *तलवारों पे तोला था।।* *हर पर्वत पे आग जली थी,* *हर पत्थर एक शोला था।* *बोली हर-हर महादेव की,* *बच्चा-बच्चा बोला था।।* ✍️ भारत के वीर सपूतों में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता एवं […]

You May Like

Breaking News