दिन दहाड़े ट्रेक्टर चालक ने घर में घुसा दिया ट्रेक्टर और डेढ़ क्विंटल वजनी लोहे के गेट को तोड़ डाला ,17 दिन बाद भी सरकंडा पुलिस ट्रेक्टर चालक का पता नहीं लगा सकी

बिलासपुर । दिन दहाड़े  लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार ट्रेक्टर चलाते हुए चालक ने डेढ़ क्विटल वजनी लोहे के गेट को तोड़ डाला ,गेट टूटकर कार और एक्टिवा में जा गिरा । ये तो गनीमत थी कि दरवाजे के पास कोई बच्चा या व्यक्ति नहीं था अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती थी ।

इस घटना की रिपोर्ट मकान स्वामिनी ने सरकंडा थाने में जाकर दर्ज कराया लेकिन घटना के 17 दिनों बाद भी पुलिस उस लापरवाह ट्रेक्टर चालक को नहीं पकड़ पाई है और न ही घटना स्थल के आसपास सीसी कैमरा देखने पहुंची है। उल्टा क्षतिग्रस्त एक्टिवा की मरम्मत करने वाले मेकेनिक के पास सरकंडा पुलिस का एक अमला पहुंचकर कोरे कागज में हस्ताक्षर करवाकर ले गया है ।


  सरकंडा थाने में गीता सोनी  ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  मै जोरापारा सरकंडा गली नं 03 के पहले थाना सरकंडा, बिलासपुर की रहने वाली हूं। गृहणी हूं कि आज दिनाक 24/07/2025 को दोपहर 02/45 बजे मैं अपने घर पर ही थी कि अचानक पोर्च में कुछ गिरने का जोर से आवाज आई तो मै तुरत घर के प्रथम तल से नीचे उतरकर देखी तो अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने अपने ट्रेक्टर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरे घर मानस भवन के मेन महाराजा गेट जो लोहे का बना हुआ है को एक्सीडेट कर दिया । लोहे का गेट टुट कर नीचे एक्टिवा स्कूटी के सीजी 10 ए 3135 के उपर गिरा पड़ा हुआ था जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त
हो गई है।एवं पास में ही कार डस्टर क्रमांक सीजी 10 अ 2449 के पिछले हिस्से में जोर का खरोच आया व झटके से कार आगे की ओर बढ़ गई।
उक्त अज्ञात ट्रेक्टर चालक झट से ट्रेक्टर को रिवर्स करके भाग गया था ।घटना को मेरे पति असरफी सोनी बेटा कुलदीप सोनी एवं आसपास के लोग देखे है कि रिपोर्ट करती हूं। कार्रवाई किया जाये ।
सरकंडा पुलिस ने महिला को एफआईआर की प्रतिलिपि देकर रवाना कर दिया लेकिन घटना के 17 दिन बाद भी पुलिस उक्त ट्रेक्टर के चालक का पता नहीं लगा पाई है। यहां तक कि पुलिस घटनास्थल के आसपास का सीसी कैमरा फुटेज देखने तक नहीं पहुंची। गृह स्वामिनी ने क्षतिग्रस्त एक्टिवा को सुधरवाने मेकेनिक अजय को दे दिया । इस पर  सरकंडा थाने का कश्यप नाम का एक अमला उस मेकेनिक के पास पहुंच कर उससे क्षतिग्रस्त एक्टिवा के बारे में पूछताछ कर कोरे कागज में उसका हस्ताक्षर लेकर चला गया। अब मेकेनिक परेशान है कि पुलिस उससे कोरे कागज में हस्ताक्षर क्यों लिया और उसका क्या उपयोग होगा?

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धर्मांतरण को लेकर की जा रही कार्रवाई के संबंध में सर्वदलीय मंच ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Mon Aug 11 , 2025
बिलासपुर। सर्वदलीय मंच ने धर्मांतरण के नाम पर जो कुछ हो रहा उसको लेकर राष्ट्र पति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि   भारत एक लोकतात्रिक गणराज्य है अर्थात् जनता द्वारा शासित लोक कल्याणकारी राज्य । यह कि शासन संविधान में निहित जनता के […]

You May Like

Breaking News