बिलासपुर । दिन दहाड़े लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार ट्रेक्टर चलाते हुए चालक ने डेढ़ क्विटल वजनी लोहे के गेट को तोड़ डाला ,गेट टूटकर कार और एक्टिवा में जा गिरा । ये तो गनीमत थी कि दरवाजे के पास कोई बच्चा या व्यक्ति नहीं था अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती थी ।
इस घटना की रिपोर्ट मकान स्वामिनी ने सरकंडा थाने में जाकर दर्ज कराया लेकिन घटना के 17 दिनों बाद भी पुलिस उस लापरवाह ट्रेक्टर चालक को नहीं पकड़ पाई है और न ही घटना स्थल के आसपास सीसी कैमरा देखने पहुंची है। उल्टा क्षतिग्रस्त एक्टिवा की मरम्मत करने वाले मेकेनिक के पास सरकंडा पुलिस का एक अमला पहुंचकर कोरे कागज में हस्ताक्षर करवाकर ले गया है ।
सरकंडा थाने में गीता सोनी ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मै जोरापारा सरकंडा गली नं 03 के पहले थाना सरकंडा, बिलासपुर की रहने वाली हूं। गृहणी हूं कि आज दिनाक 24/07/2025 को दोपहर 02/45 बजे मैं अपने घर पर ही थी कि अचानक पोर्च में कुछ गिरने का जोर से आवाज आई तो मै तुरत घर के प्रथम तल से नीचे उतरकर देखी तो अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने अपने ट्रेक्टर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरे घर मानस भवन के मेन महाराजा गेट जो लोहे का बना हुआ है को एक्सीडेट कर दिया । लोहे का गेट टुट कर नीचे एक्टिवा स्कूटी के सीजी 10 ए 3135 के उपर गिरा पड़ा हुआ था जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त
हो गई है।एवं पास में ही कार डस्टर क्रमांक सीजी 10 अ 2449 के पिछले हिस्से में जोर का खरोच आया व झटके से कार आगे की ओर बढ़ गई।
उक्त अज्ञात ट्रेक्टर चालक झट से ट्रेक्टर को रिवर्स करके भाग गया था ।घटना को मेरे पति असरफी सोनी बेटा कुलदीप सोनी एवं आसपास के लोग देखे है कि रिपोर्ट करती हूं। कार्रवाई किया जाये ।सरकंडा पुलिस ने महिला को एफआईआर की प्रतिलिपि देकर रवाना कर दिया लेकिन घटना के 17 दिन बाद भी पुलिस उक्त ट्रेक्टर के चालक का पता नहीं लगा पाई है। यहां तक कि पुलिस घटनास्थल के आसपास का सीसी कैमरा फुटेज देखने तक नहीं पहुंची। गृह स्वामिनी ने क्षतिग्रस्त एक्टिवा को सुधरवाने मेकेनिक अजय को दे दिया । इस पर सरकंडा थाने का कश्यप नाम का एक अमला उस मेकेनिक के पास पहुंच कर उससे क्षतिग्रस्त एक्टिवा के बारे में पूछताछ कर कोरे कागज में उसका हस्ताक्षर लेकर चला गया। अब मेकेनिक परेशान है कि पुलिस उससे कोरे कागज में हस्ताक्षर क्यों लिया और उसका क्या उपयोग होगा?



