
बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत आज अग्रवाल महिला समिति के द्वारा महिला अग्रवाल समाज की पूर्व अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। समाज की 34 पूर्व अध्यक्षों को उपहार प्रदान कर अध्यक्षा रंजना अग्रवाल तथा सचिव वंदना जाजोदिया तथा समिति के पदाधिकारी ने सम्मानितकिया। शादी की 25वीं सालगिरह में प्रतियोगिता में 25 कवाईन सजाओ प्रतियोगिता में 15 महिलाओं ने भाग लिया। 25वीं सालगिरह के उपहार देने के लिए 25 सिक्को से महिलाओं ने कलात्मक रूप से आकर्षक सजावट की ।
आज अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल सचिव वंदना जाजोदिया के अलावा, समाज अग्रवाल महिला समिति की सभी पूर्व अध्यक्ष मौजूद रहे। पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित करते हुए इन्हें हौजी खेल खिलाया गया । अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षों ने वर्तमान महिला कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और कहा कि आने वाले समय में अग्रवाल महिला समिति इस तरह के आयोजन कर समाज को ऊंचाइयों तक ले जाएगी और अग्रवाल समाज में महिलाओं को एक ऊंचा स्थान प्राप्त करने के लिए समिति को एक नई पहचान मिलेगी।
पूर्व अध्यक्षों के सम्मान समारोह में आयोजन कर्ता में प्रमुख रूप से सुनीता प्रवीण अग्रवाल ,विनीता झाझरिया, अनु सिंघानिया, स्वीटी विमलेश अग्रवाल ,शिल्पी जिंदल ,शारदा हरीश अग्रवाल ,सुमन अग्रवाल ,संगीता शैलेश अग्रवाल ,सरिता मुकेश अग्रवाल ,ममता नवीन जाजोदिया ,अंशु अजय अग्रवाल, का योगदान रहा। शादी की 25वीं सालगिरह ,25 कवाइन सजाओ प्रतियोगिता में प्रीति अंकुर अग्रवाल ,रूपल निशानियां, प्रियंका कपिल जाजोदिया , चेतना निशानियां , नेहा रजत अग्रवाल ,कनिका रौनक अग्रवाल, नूपुर यशवंत सराफ, निशा विवेक अग्रवाल, प्रीति चंदन अग्रवाल ,आरती चौधरी ,पायल चंदन अग्रवाल जगमोहन अग्रवाल के आयोजन के रूप में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ । समय पर आने वालों में सरोज हनुमान, कविता जाजोदिया, अंशु अग्रवाल को उपहार देकर सम्मानित किया ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Fri Sep 12 , 2025
*सुधा शर्मा ने निःशुल्क प्रशिक्षण से बदली महिलाओं की जिंदगी, बिलासपुर,छत्तीसगढ़। महिला सशक्तिकरण सहायता फाउंडेशन सुधा प्रवाह ने अपनी पहली वर्षगांठ रायपुर रोड स्थित होटल में धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल थे। एडिशनल एसपी […]