
बीजेपी का दो मुँहा चेहरा करेंगे उजागर – शैलेश पांडेय
बिलासपुर। कांग्रेस के देश व्यापी आंदोलन वोट चोर गद्दी छोड़, राहुल गांधी इस आंदोलन को और तेज करते हुए देश के सभी प्रदेशों में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करने जा रही है इसी कड़ी में 9 सितंबर को बिलासपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की बिलासपुर में बड़ी सभा होने जा रही है। कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़, 9 सितंबर को इस बड़े आंदोलन की सभा की तैयारी कोलेकर नेता प्रतिपक्ष के दिशानिर्देश पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे विजय केसरवानी,विधायक अटल श्रीवास्तव पूर्व विधायक शैलेश पांडे, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक, आशीष सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस के नेता तथा संगठन पदाधिकारी मुंगेली नाका चौक में सभा की तैयारी का जायजा लिया। मंच में कितनी कुर्सी लगेगी, मैदान में कार्यकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, बैरिकेट्स तथा पार्किंग को लेकर निरीक्षण किया।
पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि 9 सितंबर को भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा आंदोलन वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान बिलासपुर में होने जा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस आंदोलन की शुरुआत बिहार से की है। और छत्तीसगढ़ में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की सभा होने जा रही है, जिसमें पूरे बिलासपुर संभाग से 25000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। हमारे नेता राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की मंशा को समझ चुके थे,इसलिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने अभियान चलाया। पिछले लोकसभा चुनाव में ,400 पार का मतलब था संविधान को भाजपा के अनुकूल बनाना , राहुल गांधी ने पूरे देश के कार्यकर्ताओं से कहा कहा ” डरो मत ” मुकाबला करो ,। , ” वोट चोर –गद्दी छोड़ ” जिसका दूरगामी परिणाम दिखेगा , छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जिसमें ” वोट चोर गद्दी छोड़ ” को लेकर कांग्रेस बड़ी सभा करने जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के निर्देश पर कार्यक्रम के प्रभारी विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक शैलेश पांडे ,आशीष सिंह ठाकुर और प्रमोद नायक ने मुंगेली नाका चौक में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और दावा किया है कि कांग्रेस के इस आंदोलन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। और पूरे संभाग से कार्यकर्ता, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की सभा में शामिल होंगे। भाजपा ने वोट चोरी करके छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है। अब देश की जनता जान चुकी है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। शैलेश पांडे ने कहा है कि बिहार में होने वाले चुनाव में देश को पता चल जाएगा कि वोटो की चोरी करने बिहार में 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश की जा रही है। भाजपा के षड्यंत्र का पर्दाफाश राहुल गांधी कर रहे हैं। और बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी। 9 सितंबर को सचिन पायलट की सभा को सफल बनाने के लिए सभी जिले के संगठन पदाधिकारी विधायक पूर्व विधायकों को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है। मुंगेली नाका मैदान में सभा के लिए बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है। आज कांग्रेस के नेताओं ने पार्किग स्थल का भी देखा है। और सभा स्थल में कार्यकर्ताओं की बैठक व्यवस्था तथा पानी एवं अन्य सुविधा को लेकर चर्चा की है।
पूर्व महापौर रामशरण यादव, शेख नजीरुद्दीन,समीर अहमद बाटु सिंह, के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sat Sep 6 , 2025
बिलासपुर । अरपा विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने सपरिवार भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गणेश चतुर्थी के अवसर से विधि विधान से पूजा कर भगवान गणेश की मूर्ति का आज अनंत चतुर्दशी तक पूजा पाठ हुआ अनंत चतुर्दशी के अवसर पर […]