दीप ट्रेवल्स की यात्री बस की चपेट में आने से मजदूर महिला की मौत

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर। क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूरी के लिए पैदल जा रही महिला की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह काठाकोनी पुल के समीप हुई।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम विंध्यासर निवासी लक्ष्मीनबाई वस्त्रकार (उम्र 50 वर्ष) अपने पति शिवकुमार के साथ काठाकोनी मजदूरी के लिए पैदल जा रही थीं।तभी वे काठाकोनी पुल के पास पहुँचे ही थे के पीछे से तेज गति से आ रही दीप ट्रेवल्स की बस (क्रमांक CG 10 G 0323) ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लक्ष्मीन बाई के मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण किया

Mon Apr 28 , 2025
  बिलासपुर, 28 अप्रैल/। जिले के नए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सवेरे कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने उन्हें कार्यभार सौंपी। श्री अग्रवाल वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पहले वे राजनांदगांव में कलेक्टर थे। जिला कार्यालय पहुंचने पर नए कलेक्टर का अधिकारी […]

You May Like

Breaking News