
8 मई को होगी आम सभा,प्रदेश भर के कांग्रेस नेता बिलासपुर आ रहे
बिलासपुर / 8 मई को बिलासपुर में होने वाली प्रदेश स्तरीय ” संविधान बचाओ ” आम सभा की तैयारी को लेकर आज कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व मंत्री और विधायक उमेश पटेल और छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी विजय जांगिड़ बिलासपुर पहुँचे। उन्होंने स्थल चयन के लिए संजय तरुण पुष्कर स्वीमिंग पूल के पास के मैदान का अवलोकन किया ,साथ ही गाड़ी पार्किंग, आने -जाने वालों की असुविधा न हो इस पर भी चर्चा किये , उनके साथ स्थल निरीक्षण के लिए ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, शैलेष पांडेय,सियाराम कौशिक, राजेन्द्र शुक्ला, अर्जुन तिवारी, प्रमोद नायक,शेख नजीरुद्दीन, आत्मजीत मक्कड़,ऋषि पांडेय, विवेक बाजपेयी, महेंद्र गंगोत्री,सिद्धांशु मिश्रा,पंकज सिंह,आशीष गोयल,समीर अहमद, रणजीत सिंह,अखिलेश गुप्ता,ओम कश्यप,जावेद मेमन,शिव बालक कौशिक आदि थे । विधायक उमेश पटेल ने कहा कि आज देश के सामने बड़ी चुनौती है गरीब ,मजदूर,महिला, किसान, लघु -सीमांत व्यवसायियों के अधिकारों का रक्षा करना, क्योकि उन्हें संविधान में जो अधिकार प्राप्त है उसको केंद्र सरकार बदलने की बात कर रही है , कांग्रेस इसके बचाओ के लिए हर स्तर पर लड़ेगी ।
सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि भाजपा एक पूंजीपतियों की पार्टी है वह चाहती है वोट तो आम जनता से मिले पर केंद्र की सारी योजनाएं अमीरों के लिए बनती है ,देश मे आर्थिक असमानता होने से अनेक परेशानियों से देश को जूझना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि जो केंद्र सरकार 14 वर्षो से जनगणना नही करा पाई आज राहुल गांधी की ” बहू चर्चित मांग ” जाति जनगणना ” की घोषणा करना पड़ा यह राहुल गांधीजी की ,यह सत्य की जीत है ,
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि ” संविधान बचाओ ” आम सभा प्रदेश स्तर पर हो रही है ,जो बिलासपुर में करने का निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लिया है ,और उनके अनुरूप ज़िला कांग्रेस कमेटी , विधायक,पूर्व विधायक,विधायक प्रत्याशी सहित संगठन के सभी बड़े -छोटे पदाधिकारियो के सहयोग से सफल होगा ।
विजय केशरवानी ने कहा कि कार्यक्रम के प्रभारी और विधायक उमेश पटेल सोमवार को कांग्रेस भवन में 3.00 बजे से अलग अलग तीन स्तर पर बैठक लेंगे ,
और कांग्रेस जनो के बीच कार्य का विभाजन से लेकर अन्य जिम्मेदारी भी तय की जायेगी।
बैठक में लोकसभा प्रत्याशी ,राष्ट्रीय सचिव देवेंन्द्र यादव ,ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल भी उपस्थित रहेंगे।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि संविधान बचाओ आमसभा में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट ,विजय जांगिड़ ,ज़रिता लेटफलांगजी, समप्त कुमार प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेलज, पुर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ,लोकसभा प्रत्याशी और राष्ट्रीय सचिव देवेंन्द्र यादव सहित सभी पूर्व मंत्री, विधायक ,पूर्व विधायक,पूर्व सांसद शामिल होंगे।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sun May 4 , 2025
बिलासपुर और सरगुजा संभाग को सरकार प्राकृतिक संसाधनों के लिए उपयोग कर रही पर बदले में विकास का हिस्सा देने से कतरा रही छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा कम से कम 10 राज्यों को कोयला और बिजली बिलासपुर और सरगुजा संभाग से भेजना बंद किया जाए बिलासपुर । हवाई सुविधा जन […]