बिलासपुर और सरगुजा संभाग को सरकार प्राकृतिक संसाधनों के लिए उपयोग कर रही पर बदले में विकास का हिस्सा देने से कतरा रही
छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा कम से कम 10 राज्यों को कोयला और बिजली बिलासपुर और सरगुजा संभाग से भेजना बंद किया जाए
बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने छत्तीसगढ़ सरकार के बिलासपुर एयरपोर्ट को 4सी में अपग्रेड करने की योजना पर कम पीसने की समाचार पर अत्यंत नाराजगी जाहिर की है। समिति ने कहा कि यदि सरकार के पास बिलासपुर एयरपोर्ट को 4 सी में अपग्रेड करने के लिए 500 करोड रुपए नहीं है तो फिर बिलासपुर संभाग में लगने वाले हजारों करोड़ के पावर प्लांट ना लगाया जाए।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के अलावा कम से कम 10 राज्यों में बिलासपुर और सरगुजा संभाग से कोयला और बिजली की आपूर्ति की जाती है इसके लिए बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लाखों एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है हजारों एकड़ क्षेत्र का जंगल साफ कर दिया गया । कई बांध का पानी इन पावर प्लांट को डायवर्ट किया गया है और यह सारे खनन परियोजना और पावर प्लांट भारी मात्रा में प्रदूषण पैदा कर रहे है । इस सब के बदले में बिलासपुर और सरगुजा संभाग को विकास का हिस्सा नहीं दियाजा रहा। अधिक कोयला खनन और परिवहन के कारण पूरी रेल यात्रा व्यवस्था अस्त व्यस्त है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर संभाग के लोग राष्ट्रहित के नाम पर अपना योगदान दे रहे हैं परंतु यदि विलास देवी केवट एयरपोर्ट के 4 सी में अपग्रेड करने योजना को किसी भी तरीके का ब्रेक लगाया जाएगा या इसके फीजिबिलिटी स्टडी आदि किए जाने का बहाना बनाकर इस काम को पीछे धकेल जाएगा तो समिति जितने भी नए पावर प्लांट और कोयला खनन परियोजनाएं इस इलाके में लाई जा रही हैं उनका विरोध शुरू करेगी। समिति ने कहा की उत्तर छत्तीसगढ़ का क्षेत्र चारागाह नहीं है जहां सभी प्रकार के प्राकृतिक संसाधनों का शोषण तो किया जाए परंतु बदले में कुछ ना दियाजाए। समिति ने कहा कि यह कितने शर्म की बात है कि एनटीपीसी का धुआं और राखड़ कोरबा और बिलासपुर जैसे शहर का रहे हैं परंतु उसके पैसे से बनने वाला ट्रिपल आईटी नया रायपुर में बनाया गया। इसी तरह बालकों का सर प्लांट कोरबा में है परंतु बालकों का कैंसर हॉस्पिटल नया रायपुर में बनाया गया। क्या छत्तीसगढ़ में रायपुर और नया रायपुर के अलावा किसी क्षेत्र का विकास नहीं किया जाएगा ?यह सवाल सभी के दिमाग में है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का वहां धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री अनिल गुलहरे रवि बनर्जी रमाशंकर बघेल गोपाल दुबे मोहन जायसवाल राकेश शर्मा दीपक कश्यप मनोज श्रीवास अमर बजाज चंद्र प्रकाश जायसवाल महेश दुबे टाटा देवेंद्र सिंह ठाकुर अशोक भंडारी मोहसिन अली साबर अली अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sun May 4 , 2025
*सुशासन की स्थापना को लेकर सरकार लगातार प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य* *समस्याओं के निराकरण की जानकारी देने लगेंगे 66 समाधान शिविर* *जिले में 2 लाख 08 हजार 438आवेदन मिले,एक लाख 73 हजार 735 आवेदनों का हो चुका निराकरण* बिलासपुर,04 मई 2025/कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सुशासन तिहार 2025 […]