*केंद्रीय बजट 2025 को पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने बताया निराशाजनक*

बिलासपुर।  केंद्रीय बजट 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पेश किया। बजट 2025 को लेकर पूर्व विधायक शैलेष पांडेय नाराज नजर आए। उन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे निराशाजनक बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किए गए हैं।

 श्री पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार का आज पेश किया गया बजट निराशाजनक है। छत्तीसगढ़ के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किए गए हैं। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पहले से ही लचर है और प्रदेश लगातार कर्ज के दलदल में डूबता जा रहा है।प्रदेश के नौजवानों के रोजगार, बुनियादी ढांचा विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी छत्तीसगढ़ खाली हाथ ही रहा है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी बजट में कुछ नहीं है। मध्यम वर्ग को आयकर में जो छूट दी गई है, वह ऊंट के मुंह में जीरा से अधिक कुछ नहीं है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बजट अन्नदाता नारी शक्ति किसान गरीब युवा सर्वसमावेशी दूरगामी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को दर्शाते हुए श्रेष्ठ भारत के निर्माण का बजट है:मनीष अग्रवाल

Sun Feb 2 , 2025
बिलासपुर । केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने जारी बयान में कहा भारत सरकार का बजट अन्नदाता नारी शक्ति किसान गरीब युवा सर्वसमावेशी दूरगामी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को दर्शाते हुए श्रेष्ठ भारत के निर्माण का बजट है। केंद्र की मोदी सरकार के वित्त […]

You May Like

Breaking News