बजट अन्नदाता नारी शक्ति किसान गरीब युवा सर्वसमावेशी दूरगामी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को दर्शाते हुए श्रेष्ठ भारत के निर्माण का बजट है:मनीष अग्रवाल


बिलासपुर । केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने जारी बयान में कहा भारत सरकार का बजट अन्नदाता नारी शक्ति किसान गरीब युवा सर्वसमावेशी दूरगामी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को दर्शाते हुए श्रेष्ठ भारत के निर्माण का बजट है।
केंद्र की मोदी सरकार के वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण की पूर्व के वित्त मंत्री रहे मोरारजी देसाई जी के बाद सबसे ज्यादा भारत सरकार का ऐतिहासिक बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री के कुशल दायित्व का निर्वहन भारत सरकार के लिए कर रही है।
1 फरवरी 2025 भारत सरकार का आम बजट वित्त मंत्री जी ने हर वर्ग को लाभान्वित करने की योजना छूट सुविधा का प्रावधान बजट में किया है, विशेष रूप से मध्य वर्गी मिडिल क्लास नौकरी पेशा कर्मचारी बजट के ऐलान से गदगद हुए हैं, इनकम टैक्स स्लैब में अलग-अलग श्रेणी अनुसार आमदनी के अनुसार स्लैब का प्रावधान किया गया सबसे महत्वपूर्ण 12 लाख तक की आमदनी में छुट का प्रावधान 71 हजार ₹500 का फायदा होने की घोषणा मिडिल क्लास ती लाभान्वित हो अपने जीवन को और अच्छे से सुखद मजबूत बना सकते हैं, सुरक्षित समावेशी विकास के साथ घरेलू खर्च काम कर मध्य वर्गी को शक्तिशाली बने इस सोच और परिकल्पना से टैक्स का ऐलान किया गया नया इनकम टैक्स बिल आगामी सप्ताह भारत सरकार लाने जा रही है,
सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स में पिछली छूट बढ़कर 2 गुना रियायत की घोषणा बुजुर्गों के लिए अत्यंत लाभदायक है,
वेतन भोगी कर्मचारी स्वयं का मकान हो सर पर छत हो इस सोच को साक्षात करते हुए वित्त मंत्री जी ने होम लोन पर आयकर कटौती जो 2 लाख पूर्व के समय रही उसे बढ़ाकर 5 लाख करने का प्रावधान घोषणा की है इससे वेतन भोगी कर्मचारियों को लाभ होगा साथ ही 18 लाख तक आए टैक्स दायित्व से मुक्त होगा,
स्ट्रीट वेंडर गरीबी उन्मूलक उत्थान की दृष्टि से युवा स्वरोजगार कर रहे आमदनियों के लिए आयुष्मान भारत का लाभ मिले इस बात का भी प्रावधान बजट में घोषणा किया गया यह गरीबी को दूर करने एक बहुत बड़ी घोषणा है,
मेडिकल कॉलेज के क्षेत्र में मोदी सरकार के 5 सालों में 75000 सीटों का बढ़ना और वर्तमान वर्ष 10000 सिट अतिरिक्त जोड़कर स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करना हिंदुस्तान के अनेक प्रांतो में जिला अस्पताल डे केयर कैंसर सुविधा हेतु 200 नए केंद्र बनाने की घोषणा, 36 जीवन रक्षक महंगी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाना लाइफ सेविंग मेडिसिन पर कस्टम ड्यूटी छठ का प्रावधान की घोषणा महत्वपूर्ण ऐलान है,
बीमा इंश्योरेंस क्षेत्र से भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करने वाले कंपनियों के बीमा क्षेत्र एफडी आई की सीमा 74% से बढ़ाकर 100% तक की घोषणा साथ ही विदेशी निवेश से जुड़ी वर्तमान सुरक्षा शर्तों की समीक्षा अनुसार सरल बनाने के प्रयास की घोषणा वित्त मंत्री जी की दूरगामी सोच,
रोजगार के नए अवसर में बजट पट प्रदर्शन है लघु कुटीर उद्योग एमएसएमई महिला उद्यमी के लिए लोन का प्रावधान बढ़ाया गया मेक इन इंडिया को साक्षात करने भारत अनेक प्रांतो में खिलौने का हब बन इस बात की घोषणा की गई, देरी मछली पालन पर लोन 5 से 10 लाख तक बढ़ा दिया गया,
प्रधानमंत्री धन धान्य किसान योजना किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाई जाने की घोषणा कृषि प्रधान देश के लिए ऐतिहासिक बजट का प्रावधान,
मोबाइल एलईडी एलसीडी टीवी बैटरी कार भारत में निर्मित कपड़े कई खनिज का सस्ता होना मिडिल क्लास के लिए बहुत ही सुखद बजट में घोषणा निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाना विभिन्न योजनाओं को हॉलीवुड करने बजट राशि का प्रावधान की घोषणा अर्थव्यवस्था में मिल का पत्थर साबित होगा,
मिनरल्स खनिज के क्षेत्र में 20000 करोड़ का नया निवेश प्रावधान बजट में घोषणा जिसका सीधे लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले कटघोरा क्षेत्र में बहुत ही दुर्लभ खनिज लिथियम का भंडारण मिलन और उसका बजट राशि के अनुसार क्रियान्वन छत्तीसगढ़ के लिए खनिज क्षेत्र में एक और मिल का पत्थर साबित होगा।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा ने बिल्हा जनपद पंचायत के सदस्यों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की ,देखें सूची

Sun Feb 2 , 2025
बिलासपुर  । जिला भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपदe पंचायत बिल्हा के सदस्य  निर्वाचन के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है ।देखे सूची :: निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

You May Like

Breaking News