बोदरी में आबकारी विभाग के अमले ने 250 लीटर कच्ची शराब और 1790 किलो लहान जब्त किया

बिलासपुर।कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश तथा प्रभारी. सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में बोदरी चकरभाटा क्षेत्र में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कच्ची शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई और 6 प्रकरणों में 250लीटर कच्ची शराब और 1790किलोग्राम महुआ लहान तालाब एवं नाले से बरामद कर प्रकरण क़ायम किया गया महुआ लहान को मौक़े पर ही नष्ट किया गया| चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

*1. नागेंद्र पिता नानकु वर्मा निवासी बोदरी वार्ड नंबर 9 थाना चकरभाटा से 25लीटर महुआ शराब|*

*2.राजेश पिता झुनाऊ वर्मा निवासी बोदरी वार्ड नंबर 9 थाना चकरभाटा से 35लीटर महुआ शराब|

*3.रवि पिता राजकुमार वर्मा निवासी बोदरी वार्ड नंबर 9 थाना चकरभाटा से 40लीटर महुआ शराब|

*4.संतु पिता दर्शन प्रसाद वर्मा निवासी बोदरी वार्ड नंबर 9 थाना चकरभाटा से 15लीटर महुआ शराब और 45किलोग्राम महुआ लहान कच्ची शराब बनाने योग्य|

*5.नउआ तालाब वार्ड नंबर 9बोदरी थाना चकरभाटा से 75लीटर महुआ शराब एवं 1525कि ग्राम महुआ लहान जप्त एवं पास ही स्थित नाले बोदरी वार्ड नंबर 9 थाना चकरभाटा से 60लीटर महुआ शराब और 220किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया ।

प्रकरण में धारा – छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा34(2) 59(क)का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया|

कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर बिल्हा क्षेत्र प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल ,आबकारी उप निरीक्षक भूपेंद्र जामरे ,ऎश्वर्या मिंज ने कार्रवाई की तथा मुख्य आरक्षक अनिल पांडे जयशंकर कमलेश ,कल्याण कहरा,वीरभद्र जायसवाल आरक्षक श्रीकांत राठौर ,प्रभुवन बघेल एवं ड्राईवर संदीप खलखो ,जितेन्द्र शर्मा का योगदान रहा।

पस्थित रहे हैं|

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री साय पहुंचे आमागोहन,दी अनेक सौगातें

Mon May 19 , 2025
बिलासपुर।  आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर जिले  के कोटा ब्लाक  के आमगोहन पहुंचे। आदिवासी ग्राम में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीण में उत्साह और खुशी का माहौल था । चिलचिलाती धूप की परवाह किए बगैर अपने राज्य के मुखिया की एक झलक देखने और उन सुनने के लिए घंटों […]

You May Like

Breaking News