वंदे मातरम मित्र मंडल के कार्यों की एसएसपी रजनेश सिंह ने की सराहना,प्रदीप देशपांडे को दी गई बिदाई

बिलासपुर । वन्दे मातरम् मित्र मंडल की 208वीं बैठक जल संसाधन विभाग कार्यालय परिसर में स्थित प्रार्थना भवन में आहुत की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे के बिलासपुर से पुणे शिफ्ट होने पर विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक राजकुमार सचदेव, अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रांत सचिव प्रफुल्ल शर्मा सहित वन्दे मातरम् मित्र मंडल के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

प्रदीप देशपांडे एवं प्रीति देशपांडे को शाल श्रीफल मोमेंटो एवं पौधा महेंद्र जैन,राजीव नयन शर्मा अनन्य शर्मा, एस एन तिवारी, प्रकाश लाल, जय सिंह चंदेल डॉ के के साव ने प्रदत्त किया।मंच का संचालन पृथ्वी सहगल ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र जैन ने वंदे मातरम के गठन अब तक के किए कार्य,आगे की योजनाओं और आवयश्कता पर प्रकाश डाला एवं प्रदीप देशपांडे के त्याग और समर्पण के विषयक चर्चा की।*रजनेश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वन्दे मातरम मित्र मंडल के कार्यों की सराहना की और समाज में सजगता और जागरूकता के लिए वन्दे मातरम मित्र मंडल के द्वारा सहयोग की सराहना की।

राजकुमार सचदेव विभाग संघ चालक ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष में समाज के हर वर्ग में संघ ने अपनी पहुंच बनाई है। शताब्दी वर्ष मे संघ के द्वारा अनेकों कार्य किए जा रहे हैं , उसी रीति नीति में वंदे मातरम मित्र मंडल भी कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने कहा है कि अच्छे लोगों को उजड़ जाना चाहिए जबकि बुरे लोगों को एक ही स्थान पर जमे रहना चाहिए।

प्रफुल्ल शर्मा ने प्रदीप देशपांडे के बिलासपुर से जाने के विषयक कहा कि शरीर से भले ही अलग हो रहें लेकिन मन से सदैव हमारे साथ रहेंगे और वहां भी संघ कार्य करते रहेंगे।

आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने कहा कि प्रदीप देशपांडे के पुणे प्रवास पर शारीरिक रूप से दूर रह कर मानसिक रूप से सदैव साथ रहेंगे और संघ सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।

शोभा त्रिपाठी के द्वारा रचित अभिनंदन पत्र जो कि प्रदीप देशपांडे के सम्मान में पठन किया।अभिनंदन पत्र संरक्षक सदस्य चंद्रप्रकाश बाजपेई, प्रकाश लाल, सुधाकर सारस्वत दामोदर सक्सेना प्रवेश पूरी ने प्रदत्त किया।प्रदीप देशपांडे ने कहा कि इस विदाई समारोह से अभिभूत हूं और मैं आपके साथ सदैव रहूंगा। और अपने अनुभव संघ कार्यों को साझा किए।

आभार पार्थों मुखर्जी ने किया। शपथ नरेंद्र यादव ने दिलाई। वंदे मातरम गीत जय सिंह चंदेल ने लिया।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक अटल श्रीवास्तव ने रतनपुर के प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर भोग का वितरण किया

Mon Aug 4 , 2025
बिलासपुर। पवित्र सावन के अंतिम सोमवार को कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव अपने विधानसभा के शक्ति स्थल रतनपुर के प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया एवं क्षेत्र की खुशहाली के साथ जिले और प्रदेश में सुख शांति की कामना की l विधायक अटल श्रीवास्तव ने बेलपान से चलकर बड़ी संख्या […]

You May Like

Breaking News