अभियान के सहभागी बन शहर के आम नागरिकों ने लिया बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*
बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिले में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु नियमित रूप से सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए जाने सघन प्रयास किया जा रहा है। विश्व साइकल दिवस के अवसर पर “यातायात जागरूकता साइकिल रैली” का आयोजन जिला यातायात पुलिस बिलासपुर एवं राइडिंग कम्युनिटी आफ बिलासपुर एवं नागरिक जन सहयोग के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस परेड ग्राउंड से निकाली गई ।
उक्त जागरूकता रैली सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा चौक मार्ग होते हुए महिमा तिराहा, मिनीमाता चौक, महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, इंदु चौक, आई जी पी तिराहा होते हुए “यातायात जनजागरूकता सायकल रैली” का समापन स्थानीय पुलिस वाले ग्राउंड में हुआ।
इस दौरान जिला यातायात पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों राइडिंग कम्युनिटी ऑफ़ बिलासपुर के सदस्य गण तथा आम नांगरिक गण आधिकारिक संख्या में उपस्थित होकर इस “यातायात जागरूकता साइकिल रैली” में सम्मिलित हुए और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर के समस्त जनहित एवं जन कल्याण के कार्यों में बढ़ चलकर हिस्सा लेने हेतु अपनी अपनी प्रतिबद्धता जाहिर किया।
इस दौरान जिला यातायात पुलिस की ओर से यातायात जागरूकता से संबंधित विभिन्न पहलुओं जिसमे नशे में वाहन चालन, तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालन, स्टंटिंग, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन चालन, रांग साइट वाहन चालन, एवं रांग साइड पार्किंग, नो पार्किंग में वाहन खड़ी करना, रेड सिग्नल का उल्लंघन, लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री का उल्लंघन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का धारण नहीं करना आदि अनेक विषयों पर आधारित तख्तियां एवं बैनर पोस्टर लेकर यातायात से संबंधित विभिन्न नारा लगाते हुए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान के रूप में प्रयास किया गया।
इस दौरान शहर के आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर सड़क हादसों में कमी लाने हेतु यातायात नियमों की सदैव पालन करने हेतु गुजारिश एवं हिदायत दिया गया। साथ ही आम जनमानस से यह अपील की गई कि वे सभी यातायात पुलिस द्वारा दी जा रही यातायात नियमों के संवाहक के रूप में कार्य करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं के राष्ट्रीय आंकड़ों के भयावह संख्या को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस किसी भी स्थिति में यातायात नियमों को उल्लंघन न करें और आदतन रूप से उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में सुधार परिलक्षित हो सके।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे एवं यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा राइडिंग कम्युनिटी आफ बिलासपुर के सभी सदस्य गण एवं आम नागरिक गण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर यातायात जागरूकता साइकल रैली में अपनी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जनहित के इस कार्यों में व्यापक सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान यातायात पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने आम नागरिकों से अपील किया कि यातायात नियमों के पालन और वाहन चालन के दौरान यातायात विभाग से जारी दिशा निर्देशों एवं सूचनाओं का अनुसरण करते हुए अनुशासन पूर्वक वाहन चालन से सड़क हादसों में अवश्य कमी लाई जा सकती है और लोगों को सदैव न सिर्फ स्वयं यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है अपितु अपने से संबंधित समस्त परिवार, परिजन, नाते, रिश्तेदार, एवं समग्र नागरिकगण को यातायात नियमों के संवाहक बनकर लोगों को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका का भी निर्वहन करते हुए इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने की आवश्यकता है ताकि जन-जन में यातायात नियमों के प्रति गंभीरता एवं संवेदनशीलता का विकास हो सके और लोग सदैव सुरक्षित आवागमन करते हुए अपने गंतव्य तक सदैव सुरक्षित पहुंच सके। जिले में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु आम जनमानस से यातायात पुलिस की विनम्रता पूर्वक अपील एवं अनुरोध है सदैव यातायात नियमों का पालन करें।
निरंतर शहर का विकास हो रहा है एवं नवीन कॉलोनी में लोग अन्यत्र क्षेत्र से आकर नवीन बसाहटों में रहने लगे हैं जिसके कारण वाहनों की लगातार संख्या बढ़ रही है और वाहनों की निरंतर गुणात्मक वृद्धि के कारण सड़कों पर वाहनों के दबाव बढ़ रही है ऐसे में सामान्य उद्देश्य के लिए वाहनों के उपयोग को परहेज करने की आवश्यकता है और दैनिक स्तर के सामान्य कार्य हेतु साइकिल का उपयोग निश्चय ही स्वास्थ्य एवं शहर में वाहनों के दबाव की दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी है।

