*इम्मा बिलासपुर द्वारा एसईसीएल में हरित माईनिंग पर कार्यशाला का आयोजन *

 

 बिलासपुर । इम्मा (इंडियन माईन मैनेजर्स एसोसिएशन) बिलासपुर चैप्टर और एसईसीएल के संयुक्त तत्वावधान में हरित-माइनिंग (हम) – 21 दिन अभिनव कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 22 जनवरी को सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के करकमलों से हुआ।
उसके उपरांत हरित – रथ सभी वांछित संसाधनों से लैश एसईसीएल के क्षेत्रों में संदेश संबहन और जमीनी स्तर पर सेंसेटाइज करनेवाले तथ्यों को समझाने व उनके प्रचार प्रसार के लिए सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा,निदेशक (वित्त) श्री डी सुनील कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल श्री हिमांशु जैन, क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों, इम्मा बिलासपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सिंह,(महाप्रबंधक औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग)-विभागाध्यक्ष, इम्मा धनबाद से श्री आर के शर्मा एवं सभी सहभागियों की उपस्थिति में झंडे दिखाकर रवाना हुआ।।

अभियान के तहत एसईसीएल के 13 क्षेत्रों और तीन केंद्रीय यूनिट के सभी कार्यस्थलों पर पहुंचकर हम -21 दिन के मौलिक सोच को पहुंचाते हुए जमीनी स्तर पर कोयला के गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित जिम्मेदारी की जानकारी और अन्य उपायों का आख्यान का प्रचार करेगा। मस्तिष्क उद्वेलन से पर्यावरण हितैषी और कोयले की गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाले अपने चुनिंदा क्रियाकलापों के लगातार 21 दिनों के अभ्यास से आदतों में शुमार करने के उपरांत राष्ट्रीय उत्पादन उत्पादकता दिवस पर उत्पादकता शपथ लेते हुए सुस्थापित कार्यों द्वारा निर्धारित लक्ष्य सहज रूप से हासिल हो।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा ने 64 पार्षद प्रत्याशियों के नाम जारी किए लेकिन जिन पार्षदों ने मेयर की दावेदारी की उनके नाम पार्षद प्रत्याशी की सूची में भी नहीं,6 वार्डो की सूची रोका गया

Sat Jan 25 , 2025
बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर के 70 वार्डो में से 64 वार्डो के लिए भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों नाम अधिकृत तौर पर घोषित कर दिया है लेकिन  कई बार के पार्षद रहे जिन नेताओं ने महापौर पद के लिए दावेदारी की है उनके नाम फिलहाल न तो महापौर प्रत्याशी के पैनल […]

You May Like

Breaking News