भाजपा नेताओं ने केंद्रीय को उज्ज्वल भारत की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम बताया

बिलासपुर/ जिले के भाजपा नेताओं ने संसद में पेश केंद्रीय बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया दी है उन्होंने इस बजट को उज्जवल भारत के दिशा में उठाया गया सार्थक पहल बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की

*क्रांतिकारी बदलाव से सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना होंगे साकार- अमर अग्रवाल
केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि  श्री नरेंद्र मोदी  ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देशवासियों को बजट के माध्यम से पूरे देश को एक बड़ी सौगात दी है। यह बजट भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की अवधारणा से पूरिपूर्ण समावेशी और विकास को एक ऊंची उड़ान देने वाला और क्रांतिकारी बदलाव के साथ एक सुदृढ़ और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने वाला है। इसमें देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मध्यम वर्ग को जहां 12 लाख की सालाना आय को टैक्स मुक्त करते हुए किसानों को 5 लाख रुपए तक के लोन में छूट दी है। कृषि की उत्पादकता बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पीएम धन-धान्य योजना के दायरे को बढ़ा दिया है। इससे खेती-किसानी में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। साथ किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
*केंद्रीय बजट 3D को समर्पित है – धरमलाल कौशिक*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्र सरकार की बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र की यह बजट राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने वाली बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदृष्टि का महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने देश के सदन के पटल पर रखा है। *यह बजट 3D को समर्पित है अर्थात डी फॉर – डेवलपमेंट, डी फॉर – डिमांड, डी फॉर – डिजिटाइजेशन* डेवलपमेंट  के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करना।
*आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम-धर्मजीत सिंह*
तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि समाज में समग्र पूर्ति की बातें और डिजिटलाइजेशन से समाज में नए भारत और विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने का फैसला लिया गया है। बजट में हर वर्ग की इसमें चिंता की गई है। किसान, गरीब, युवा हर कोई इस बजट से बेहद प्रसन्न है। केंद्रीय बजट में 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा यह निर्णय मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत की बात है। इससे आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है।
*डबल इंजन से छत्तीसगढ़ के विकास को मिलेगी रफ्तार-सुशांत शुक्ला*
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने यहां डबल इंजन की सरकार बनाकर प्रदेश को विकास के पथ ला दिया है। केंद्रीय बजट में पीएम मोदी की सरकार ने कई बड़ी सौगात दी है, इससे छत्तीसगढ़ के विकास को और रफ्तार मिलेगी और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हमारे प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी केंद्र और राज्य की योजनाओं के चलते छत्तीसगढ़ हर क्षेत्र में निर्बाध और उत्तरोत्तर तेज गति से विकास करेगा ।केंद्रीय बजट हुई घोषणाओं से छत्तीसगढ़ के विकास में और तेजी आएगी।
*किसान,युवा और उद्यमियों सहित अंतिम व्यक्ति को मिलेगा लाभ-भूपेन्द्र सवन्नी*
प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि  केंद्रीय बजट से किसान, युवा और उद्यमियों सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिलेगा। केंद्रीय बजट में सभी वर्गों और क्षेत्र का ख्याल रखा गया है केंद्र सरकार देश के किसानों और मजदूरों की सबसे बड़ी हितैषी है। आज छत्तीसगढ़ में धान के समर्थन मूल्य के अलावा देशभर के किसानों को उनके फसलों का वाजिब दाम और उनकी आय को बढ़ाने के कार्य किसी क्रांति से कम नहीं है। किसानों से मोटे आनाज को केंद्र सरकार तीन गुना अधिक दामों पर खरीद रही है। साथ ही खरीफ और रबी की फसलों में एमएसपी में बढ़ोत्तरी की गई है।
*दलिल वंचित और आदिवासी समाज के जीवन में आयेगा परिवर्तन -रजनीश  सिंह*
पूर्व विधायक रजनीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की विष्णुदेव साय की सरकार में आदिवासी समाज के लिए केंद्र की सरकार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। इससे आदिवासी समाज को संबल मिला हैं। आज आदिवासी हर क्षेत्र में सामर्थवान होने के साथ ही आर्थिक रूप से सबल हुए हैं। केंद्रीय बजट से इनके विकास में और तेजी आएगी।
जिलाध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल ने कहा कि इस बजट ने बता दिया है कि अब भारत को विश्व का नेतृत्व करने से कोई नहीं रोक सकता।
 शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि यह बजट विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने वाला है स्वास्थ्य के क्षेत्र में जेनेरिक दवाइयां, मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे ।
पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि q यह बजट एक ऐतिहासिक बजट है, जिसे भारत देश में हमेशा याद रखा जाएगा। देश के टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया है जिसकी कल्पना भी लोगों को नहीं थी।
युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियाँ बनाई हैं।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*निकाय चुनाव में क्लीन स्विप करने भाजपा की मैराथन बैठक,प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने संभागीय चुनाव संचालन समिति की बैठक ली *

Sat Feb 1 , 2025
*संभागीय बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री साय और वित्त मंत्री चौधरी हुए शामिल* बिलासपुर/नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितीन नवीन ने संभागीय चुनाव संचालन समिति की बैठक लेकर चुनाव अभियान की समीक्षा की दोपहर चली मैराथन बैठक में प्रदेश […]

You May Like

Breaking News