जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी के कहा: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति के ख़िलाफ़ हो एफ़आईआर  पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कर दी खानापूर्ति; भाजपा कार्यालय घेरने किया ऐलान

बिलासपुर. गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस कैंप में योग के नाम पर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाते हुए  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशवानी ने कहा है कि इस पूरे मामले और विवाद के लिए कुलपति अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते. इस पूरे मामले में पहली एफआईआर कुलपति के ख़िलाफ़ होनी चाहिए. जिला अध्यक्ष केशरवानी ने  इस मामले में कुलपति के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज नहीं करने के विरोध में भाजपा कार्यालय घेराव का ऐलान कर दिया है.

जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने उच्च शिक्षण संस्थान को आरएसएस के इशारे पर दूषित करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है.
गुरु घासीदास सेंटल यूनिवर्सिटी और अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी में जो कुछ चल रहा है, इसके पीछे आरएसएस का ही इशारा है. शिक्षण संस्थान जैसे पवित्र स्थल को आरएसएस के कुलपतियों ने ना केवल दूषित किया है साथ ही राजनीति का अड्डा बना दिया है कैम्पस के भीतर जो कुछ चल रहा हैं एह बेहद आपत्ति जंक है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने राष्ट्रपति और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है. विजय केशरवानी ने आरएसएस के इशारे पर कुलपतियों द्वारा द्वारा शहर का सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है.

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि देश को हिंदू मुस्लिम के विवाद में झोंक देने वाली केंद्र सरकार लगता है अब शिक्षण संस्थानों में भी इस राष्ट्रव्यापी साजिश को सुनियोजित ढंग से फैलाना चाहती है । बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने से हाथ पीछे खींचने वाली केंद्र की सरकार लगता है शिक्षण संस्थानों में अध्ययन रत छात्र छात्राओं के बीच सांप्रदायिकता का जहर घोलने की शुरुआत कर चुकी है अच्छे भविष्य की कल्पना को लेकर अध्याय रत छात्र छात्राओं को विवि में चल रहे सुनियोजित हथकंडों से बचना चाहिए ।
केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर के कोनी में स्थापितकेंद्रीय विश्वविद्यालय में लगातार इस तरह राष्ट्रीय व्याख्यान और कार्यशाला आयोजित किए जाते है जिसका विषय ही राजनीति से प्रेरित होता है । ऐसे आयोजनों में करोड़ो खर्च किया जाता है और व्याख्यान को संबोधित करने संघ से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जाता है लेकिन ऐसे व्याख्यानों से छात्र छात्राओं का कोई हित नहीं होता है । कश्मीर से लेकर मणिपुर, असम सहित कई राज्यों के हालात पर व्याख्यान तो होते है लेकिन छत्तीसगढ़ को लेकर कभी भी इस तरह के व्याख्या न नहीं होते ।
केशरवानी ने कहा कि आज के सेंटल यूनिवर्सिटी और मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुनसिंह द्वारा प्रारंभ किए गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में जमीन आसमान का अंतर है । आज का यूनिवर्सिटी स्व अर्जुन सिंह के सपनों का यूनिवर्सिटी कदापि नहीं है । आज अगर स्व अर्जुनसिंह जीवित होते तो आज के गुरु घासी दास यूनिवर्सिटी की गतिविधियों को देखकर पछता रहे होते ।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या दर्शन सेवा समिति द्वारा शहर के 21 स्थानों में शुरू किए  प्याऊ सेवा का शुभारंभ    विधायक अमर अग्रवाल ने किया

Sun Apr 27 , 2025
बिलासपुर ।”अयोध्या दर्शन सेवा समिति” एवं “नगर निगम ” के तत्वावधान में, शहर के 21 विभिन्न स्थानों पर प्याऊ सेवा का शुभारंभ रविवार को विधायक अमर अग्रवाल के हाथों नेहरू चौक से  किया गया । इस पुण्य कार्य का आयोजन संयोजक प्रवीण झा के नेतृत्व में हो रहा है। रविवार […]

You May Like

Breaking News