
बिलासपुर। शहर में कुछ प्रभावी लोगों द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कराया जा रहा है । ऐसे लोगों को न निगम की और न ही प्रशासन डर भय है। व्यापार विहार के एक बड़े होटल के लिए रोड डिवाइडर को तोड़ने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है और अब विद्या नगर में कोई राजेश मिश्र द्वारा सड़क में 2 फिट अवैध निर्माण करवा व्यवसायिक दुकान निकलवाया जा रहा है । इसकी शिकायत मोहल्ले के दर्जन भर नागरिकों ने विधायक अमर अग्रवाल ,कलेक्टर ,जोन कमिश्नर आदि को करते हुए कार्रवाई की मांग की है ।
शिकायत में नागरिकों ने कहा है कि विद्या नगर जोन – 4 में आर 1 गली के सीधे में राजेश मिश्रा नामक व्यक्ति अपने आवासीय प्लाट पर कॉलोनी की रोड में 2 फीट अवैध निर्माण कर कॉलोनी की रोड में व्यवसायिक दुकान निकाल रहा है, चूंकि उक्त 2 फीट जमीन उसके नाम पर नहीं है, उसका नक्शा भी आवासीय है, पर बिना अनुमति व्यावसायिक दुकान का अवैध निर्माण किया जा रहा है, इसके द्वारा कॉलोनी रोड की जमीन पर सैडबैक भी नहीं छोडा जा रहा है, उक्त आर-1 गली में टोटल 50 फ्लैट एवं 25 घर बने हुए है, जिसमें की आवागमन में भारी परेशानी एवं कॉलोनी वालो का आकोश है। इसलिए इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाए ।
अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त निर्माण तुरंत रोक कर जमीन का बारिकी से निरीक्षण करवाकर अवैध व्यापारिक बिल्डिंग रोककर आर-1 गली में 2 फीट, अवैध अतिक्रमण रोकवाने की कृपा करे’ अतः उक्त गली की, रोड की चौडाई, चौडाई जमीन की रजिस्ट्री (राजेश मिश्रा) के नाम पर है जिसकी नाप कराई जाये एवं विधिवत बिल्डिंग की जांच कराई जाये



निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Tue Oct 14 , 2025
बिलासपुर। शहर के प्रतिष्ठित आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में दिनांक 14 व 15 अक्टूबर को विद्यार्थियों में निहित आत्मविश्वास को जागृत करने एवं उसे संवर्धित करने हेतु मिसाइल मैन’ व ‘भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति’ डा.ए.पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सिग्नेचर कार्यक्रम ‘कलाम […]