
शिविर में शामिल हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को राष्ट्र निर्माण हेतु कार्य करने निर्देशित किया
बिलासपुर: 14/11/2025 – राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक एवं दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर रतनपुर महामाया मंदिर धर्मशाला में दिनांक 12 एवं 13 नवम्बर को आयोजित हुआ।
शिविर के प्रथम दिवस कार्यकारिणी बैठक में पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील पवाँर,अखिल भारतीय कोंग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक भिलाई श्री देवेंद्र यादव,विधायक श्रीमती शेष राज हरवंश,ज़िला कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी, युवा कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा उपस्थित थे।
दो दिवसीय शिविर के प्रारम्भ में गांधी जी,बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर,स्व राजीव गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर वंदेमातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।पदाधिकारियों के परिचय उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक प्रारम्भ की गयी।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील पवार के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की नवीन कार्यकारिणी कि विस्तारित बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्बोधित किया गया,उक्त अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील पवार ने पदाधिकारियों को ज़िला और शहरी निकायों में नयी टीम का गठन करने निर्देशित किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से स्वराज की स्थापना और राष्ट्र निर्माण पर कार्य करने बात रखी।
शिविर में अखिल भारतीय कोंग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री देवेंद्र यादव ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए इसे विचारशील शिविर निरूपित किया,विचारधारा से जुड़ कर ज़मीन पर कोंग्रेस को मज़बूत करने कार्य करने वाली इस इकाई के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांधी जी के आदर्शों को जीवंत कर उसे आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं।
अतिथि के रूप में युवा कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला कोंग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण श्री विजय केशरवानी ने अपने उद्बोधन में कहा की कार्यकर्ताओं को लगातार ऐसे शिविर आयोजित कर प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है निश्चित ही ऐसे आयोजनो से पंचायत और वार्ड स्तर पर पार्टी को मज़बूती मिलेगी।
शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुआत पदाधिकारियों द्वारा प्रातः श्रमदान कर किया गया तत्पश्चात् गौरव द्वारा संविधान निर्माण एवं प्रस्तावना पर अपना सत्र प्रस्तुत किया गया।
दूसरे दिन के दूसरे सत्र में अभिषेक द्वारा राष्ट्र निर्माण,राजनीति,पंचायती राज पर बात रखी।
दिन के अंतिम सत्र में प्रदेशाध्यक्ष श्री महेन्द्र नेताम प्रभारीद्वय विवेक अवस्थि,अभिषेक त्रिपाठी द्वारा संगठन निर्माण और आगामी कार्योजना पर प्रस्ताव लिया गया, उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर कार्य करने प्रस्ताव दिया।
पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिबली मेराज खान ने सभी पंचायतों एवं नगरीय वार्डों में रक्तदाताओं का एक रेजिस्टर बनाने और छत्तीसगढ़ के जल जंगल ज़मीन को बचाने पदयात्रा निकालने की बात रखी साथ ही पदाधिकारियों संग समस्त जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों में पँच सम्मेलन कराने प्रस्ताव रखा।संगठन की परम्परा के अनुसार आए समस्त प्रस्तावों पर लम्बी परिचर्चा उपरांत आगामी समय के लिए छः महत्वपूर्ण कार्यों हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
1)एक व्यक्ति एक ही पद में रहेगा और वो स्वयं एक ही निर्धारित कार्य करेगा
2)ब्लॉक स्तरीय नुक्कड़ सभा आयोजित।
3)जिला स्तरीय पंच सम्मेलन।
4)रात्री प्रवास ग्राम यात्रा
5)ग्राम सभा का आयोजन एवं जनसवाई।
6)दिसम्बर प्रथम सप्ताह तक समस्त जिलों में संगठन निर्माण।
पंचायती राज संगठन के इस दो दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर समस्त पदाधिकारी एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं को संविधान की प्रस्तावना पढ़ाई गयी और प्रमाण पत्र वितरित किया गया और इस आशा और विश्वास के साथ शिविर का समापन किया गया की यहाँ से जाने के बाद पदाधिकारी साथी निश्चित ही राष्ट्र निर्माण और सर्वोदय की स्थापना हेतु प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ इस कार्य को गति देने अपने क्षेत्र में कार्य करेंगे।
शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सर्वश्री धनंजय सिंह ठाकुर,भोला नायक,श्रीमती कुसुमलता रजवाड़े,श्रीमती अंजलि साहू,भावेश शर्मा,नरेंद्र यादव,अनूप वर्मा,नीरज खूँटे,कलेश्वर गर्ग,एवन पाल पैकरा,हेमलता रजवाड़े,भारत सिंह,खुसरो बुनकर,नागेश्वर दास महंत,महंत नरेती,ललित चक्रधारी एवं बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के संयुक्त सहयोग एवं प्रयास से इस सफल आयोजन हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष शिबली मेराज खान ने समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Fri Nov 14 , 2025
बिलासपुर, 14 नवंबर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मेडिसिन विभाग द्वारा शुक्रवार को मधुमेह जागरूकता शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मरीज, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल विद्यार्थी एवं विभिन्न विभागों के चिकित्सक शामिल हुए।अस्पताल परिसर में आयोजित यादृच्छिक रक्त […]