सर्व समाज द्वारा आज छग बंद के आव्हान को विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन

 

धर्मांतरण को लेकर विरोध,सरकार पर कार्रवाई नहीं करने और विधेयक लागू करने में देरी का आरोप

बिलासपुर। सर्व समाज द्वारा लगातार हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ और दोषियों पर कार्रवाई नहीं करने तथा विधेयक लाने में सरकार द्वारा देरी करने के विरुद्ध सर्व समाज द्वारा कल 24 दिसंबर को छग बंद का आव्हान किया गया है । बंद को छग चेंबर ऑफ कॉमर्स,छग सराफा एसोसिएशन समेत 39 विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है ।

सर्व समाज की ओर से आरएसएस के नगर संचालक प्रदीप शर्मा,वन्देमातरम मित्र मंडल के अध्यक्ष महेंद्र जैन, धर्म जागरण मंच के संभागीय प्रतिनिधि अभय सिंह ,राजीव अग्रवाल ,संदीप गुप्ता और उरांव समाज के दिलमन मिंज ने पत्रकारों से कहा कि सर्व समाज छत्तीसगढ़ यह स्पष्ट रूप से अवगत कराता है कि प्रदेश में लगातार उत्पन्न हो रही सामाजिक अशांति, जनजातीय आस्था पर आघात तथा संगठित रूप से पैदा किए जा रहे सांस्कृतिक टकराव के विरोध में 24 दिसंबर को प्रदेशव्यापी छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। यह बंद पूर्णतः शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक दायरे में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सर्व समाज के विभिन्न सामाजिक, जनजातीय एवं नागरिक संगठन सहभागिता करेंगे।

उन्होंने कहा सर्व समाज, छत्तीसगढ़ यह बताना चाहता है कि कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में हाल ही में घटित घटना कोई पहली या एकमात्र घटना नहीं है। इस प्रकार की घटनाएं इससे पूर्व भी छत्तीसगढ़ के ना सिर्फ जनजातीय एवं ग्रामीण अंचलों में सामने आती रही हैं, बल्कि कई बार मैदानी क्षेत्रों में भी विवाद की स्थिति बनी है। एक निश्चित पैटर्न के अंतर्गत ईसाई मिशनरियों एवं उनसे जुड़े कन्वर्जन-प्रेरित समूहों द्वारा सुनियोजित ढंग से ऐसे हालात निर्मित किए जा रहे हैं, जिनसे समाज में तनाव, टकराव और सामाजिक वैमनस्य फैल रहा है। दुर्भाग्यवश, इन घटनाओं का सीधा दुष्परिणाम सर्व समाज, विशेषकर जनजातीय समुदायों को भुगतना पड़ रहा है।आमाबेड़ा की घटना ने इस वास्तविकता को और अधिक उजागर किया है कि पाँचवीं अनुसूची के अंतर्गत अधिसूचित जनजातीय क्षेत्रों में ग्राम सभा की भूमिका, जनजातीय आस्था एवं परंपराओं की संवैधानिक सुरक्षा को गंभीर रूप से नजरअंदाज किया गया। स्थानीय विरोध और संवैधानिक प्रावधानों के बावजूद जिस प्रकार जिला पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता, भीम आर्मी जैसे बाहरी संगठनों की संगठित भूमिका तथा पक्षपातपूर्ण कार्रवाइयां सामने आईं, उसने जिला पुलिस-प्रशासन की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं।

इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए सर्व समाज, छत्तीसगढ़ की मांग है कि राज्य में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक को यथाशीघ्र प्रभावी एवं सख्ती के साथ लागू किया जाए, जिससे प्रलोभन, दया अथवा षड्यंत्रपूर्वक किए जा रहे धर्मांतरण पर नियंत्रण स्थापित हो सके। साथ ही पूरे प्रदेश में कन्वर्जन के माध्यम से उत्पन्न की जा रही सामाजिक वैमनस्य की परिस्थितियों को गम्भीरता से लेते हुए शासन-प्रशासन सख्ती बरतें, एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

कांकेर जिले में जनजातीय समाज पर हुए संगठित हमले के लिए जिम्मेदार भीम आर्मी से जुड़े तत्वों एवं कन्चटेंड ईसाई समूहों के सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम धाराओं के अंतर्गत तत्काल कार्रवाई की जाए।

जिला पुलिस अधीक्षक, कांकेर इंदिरा कल्याण एलेसेला का स्थानांतरण पर्याप्त नहीं है। उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए । शव दफन की प्रक्रिया के दौरान पक्षपातपूर्ण प्रशासनिक रवैया अपनाने तथा हिंदू समाज पर दुर्भावनापूर्ण एवं असत्य आरोप लगाने वाले एसडीएम ए. एस. पैकरा एवं तहसीलदार सुधीर खलखो को निलंबित कर उनकी संदिग्ध भूमिका की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।

 

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एवी एम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज़

Tue Dec 23 , 2025
खेल मुश्किलों से सीखकर आगे बढ़ना सिखाता है – डॉ. अजय श्रीवास्तव जीत और हार खेल का हिस्सा और सीखने का अवसर है – अविनाश शेट्टी बिलासपुर। एवीएम न्यू सैनिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उल्लासपूर्ण शुभारम्भ 22 दिसंबर को हुआ । इस वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News