एवी एम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज़

खेल मुश्किलों से सीखकर आगे बढ़ना सिखाता है – डॉ. अजय श्रीवास्तव

जीत और हार खेल का हिस्सा और सीखने का अवसर है – अविनाश शेट्टी

बिलासपुर। एवीएम न्यू सैनिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उल्लासपूर्ण शुभारम्भ 22 दिसंबर को हुआ । इस वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल एथलीट अविनाश शेट्टी और विशिष्ट नेशनल निलेश मादवेर थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के स्वागत व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । विद्यालय की प्रधानाचार्या जी आर मधुलिका ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और सकारात्मक ऊर्जा एवं खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कहा ।

विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी ने विद्यार्थियों को खेल में उत्साह और अनुशासन के बीच सामंजस्य बनाए रखने और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया ।

किंडर गार्टन के बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी अनुशासन पूर्ण पीटी की प्रस्तुति के साथ सबका मन मोह लिया । उसके पश्चात छात्राओं ने

‘वाका वाका ‘ गीत पर एक जोशीली प्रस्तुति दी । उत्साह, एकता और जीत का जश्न मनाते इस गीत के हर शब्द को विद्यार्थियों ने आत्मसात किया ।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ . अजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल हर विद्यार्थी को उसकी पूरी क्षमता का एहसास कराता है और मुश्किलों से सीखकर आगे बढ़ना सिखाता है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश शेट्टी ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी क्षमता पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए । उनका विश्वास ही उन्हें सफल बनाता है । उन्होंने कहा कि जब आप अकेले खेलते हैं तो पूरी जिम्मेदारी आप के ऊपर होती है वहीं जब आप टीम के साथ खेलते हैं तो आपकी जिम्मेदारी अपने साथ अपनी पूरी टीम को जिताने की होती है । जीत और हार खेल का हिस्सा है ।

दोनों ही परिस्थितियाँ आपको सीखने का अवसर देती हैं । उसके पश्चात अतिथियों ने प्रसन्नता , उत्सव , उम्मीद और जागरूकता का प्रतीक गुब्बारों को हवा में छोड़कर प्रतियोगिता शुरु करने की उद्घोषणा की ।

उसके पश्चात विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया।

इस वार्षिक प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी , रिले रेस , टग ऑफ वार , हैंड बॉल , बास्केटबॉल , भाला फेंक , स्टैंडिंग बोर्ड जम्प , शॉटपुट , सौ मीटर रेस , बाधा दौड़ , कराटे स्टिक रेस , सिंगल लेग रेस आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया । सौ मीटर रेस में कैडेट रौशन कुमार प्रथम ,कैडेट आदित्य कुमार द्वितीय एवं कैडेट चिराग सिन्हा तृतीय स्थान पर रहें तथा लड़कियों की सौ मीटर रेस में कैडेट प्रनीता प्रथम , कैडेट परिधि गुप्ता द्वितीय एवं कैडेट आराध्या जनास्वामी तृतीय स्थान पर रहीं । स्टैंडिंग बोर्ड जंप में कै डेट आराध्या जनास्वामी प्रथम , कैडेट प्रनीता द्वितीय एवं कैडेट आराध्या सिंह तृतीय स्थान पर रहीं । टग ऑफ़ वार प्रतियोगिता में सूर्या हाउस प्रथम , तेजस हाउस द्वितीय एवं वीर हाउस के कैडेट तृतीय स्थान पर रहें । अन्य प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं की घोषणा प्रतियोगिता के दूसरे दिन 23 दिसंबर को की जाएगी ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आधारशिला सैनिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन

Tue Dec 23 , 2025
  बिलासपुर। । आज दिनांक 23दिसंबर 2025 को आधारशिलाविद्या मन्दिर न्यू सैनिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में विद्यार्थियों ने खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय सिन्हा मैनेजर सेंट्रल […]

You May Like

Breaking News