
बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर के 70 वार्डो में से 64 वार्डो के लिए भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों नाम अधिकृत तौर पर घोषित कर दिया है लेकिन कई बार के पार्षद रहे जिन नेताओं ने महापौर पद के लिए दावेदारी की है उनके नाम फिलहाल न तो महापौर प्रत्याशी के पैनल में दिख रहा है और न ही पार्षद प्रत्याशियों की सूची में है हालांकि इन दावेदारों के वार्ड को अभी पार्टी ने होल्ड करके रखा है और प्रत्याशियों की सूची शायद कल जारी हो जाए मगर राजनीति में कुछ भी संभव है पता चला कि किसी एक का नाम मेयर के लिए फाइनल और बाकी दावेदारों को पार्षद की टिकट से भी हाथ धोना पड़ गया । एक मेयर के दावेदार को तो बुलाकर स्पष्ट तौर पर पार्षद के लिए नामांकन भरने कह दिया गया है लेकिन और दावेदारों को तो यह भी नहीं कहा गया है । कही ऐसा न हो कि “आधी छोड़ पूरी की धावे आधा मिले न पूरी पावे ” की कहावत चरितार्थ हो जाए । मेयर पद के लिए रमेश जायसवाल, विजय ताम्रकार ,विनोद सोनी ने तो अशोक विधानी ने अपनी पत्नी के नाम की दावेदारी की थी ।पार्टी से इनमें से किसी को भी अभी तक कोई राहत भरी खबर नहीं नहीं मिली है । नामांकन जमा करने अभी सोमवार और मंगलवार दो दिन का वक्त है हो सकता है किसी का किस्मत साथ दे जाए लेकिन सभी की किस्मत बुलंद नहीं हो सकती । मेयर पद का मसला दिल्ली से हल होगा ।


निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sun Jan 26 , 2025
बिलासपुर । आखिरकार भाजपा ने नगर निगम बिलासपुर के मेयर पद के लिए पूर्व पार्षद,महिला मोर्चा की नेत्री और पार्षद अशोक विधानी की पत्नी पूजा विधानी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है । भाजपा को उम्मीद है कि राज्य शासन की महती योजना ” महतारी वंदन” से लाभान्वित हो रही […]