
बिलासपुर । आदित्यनारायण पांडेय सेवा निवृत दूरदर्शन अधिकारी का बड़े हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया , हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने जन्मदिन पर अपने ईष्ट मित्रों एवं तमाम सगे संबंधियों के बीच रुद्राभिषेक का बृहद आयोजन कर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने में उन्होंने कोई कसर न छोड़ते हुए बड़े शालीनता और तन्मयता के साथ अपना जन्मदिन मनाया ।
इस बारे में उनके परम मित्र,हितैषी ,कवि हृदय अशरफी लाल सोनी ने बताया भाई पांडेय जी लगभग पैंतिस वर्षो की सेवा दूरदर्शन एवं आकाशवाणी में पूरा कर अपना इकसठवां जन्मदिन मनाते हुए उतने ही हर्ष और तन मन से बहुत ही विधि विधान से रुद्राभिषेक कर भगवान भोले शंकर को प्रसन्न करके ही मानते हैं , हां किंतु अपने तमाम मित्रों को इस अवसर पर बुलाना नहीं भूलते हैं , और उस दिन सभी के लिए भगवान भोलेनाथ का प्रसाद एवं पेट भर भोजन भी कराते हैं ।
श्री सोनी ने बताया कि श्री पांडे आज भी उतने ही सहज और सरल व्यक्ति हैं जैसे मैने उन्हें लगभग तीस वर्ष पहले थे , बिलासपुर नगर निगम में तीन वर्ष पहले पदस्थ निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय के ससुर भी हैं , बेटा अजितेश पांडेय रायपुर में श्रम आयुक्त के पद पर पदस्थ हैं , आपकी बिटिया चुनचुन पांडेय बिलासपुर में डिप्टी डायरेक्टर है , भगवान भोलेनाथ की कृपा से बहुत से अधिकारी इसी घर में है.।
आपके जन्मदिन पर ईश्वर आपको स्वस्थ मस्त और व्यस्त रखते हुए वो तमाम खुशियाँ आपको प्राप्त हो यही भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है …..


