आर्मी के सिपाही से 3 लाख रू की धोखाधड़ी,आरोपी पूर्व सिपाही की मां गिरफ्तार

मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में काम करने माइक्रोसाफ्ट कंपनी का लायसेंस दिलाने के नाम पर ली थी राशि

 

बिलासपुर।  सेना के एक पूर्व सिपाही द्वारा अपने परिचित सेना के एक जवान से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का लायसेंस दिलाने प्रलोभन देकर 3 लाख रुपए वसूल लिए। पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी की मां को गिरफ्तार किया है ।

  प्रार्थी सोमेश सिंह पिता विश्राम सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम हथनीकला थाना जरहागांव जिला मुंगेली द्वारा वरिष्ठ कार्यालय में लिखित शिकायत पेश किया कि वह भारतीय सेना में सिपाही के पद पर पदस्थ है, साथ में आरोपी राजू साहू भी पूर्व में भारतीय सेना में कार्यरत् था जो वर्तमान में नौकरी छोड़ दिया है। राजू साहू से सेना में रहने के दौरान जान पहचान हुआ था जो फोन से बातचीत के दौरान बताया कि मल्टी मिलीयन डालर प्रोजेक्ट में वर्तमान में काम कर रहा है तथा प्रोजेक्ट में अच्छे वर्कर की आवश्यकता है तुम भी काम कर लो। जिससे मैं शासकीय सेवा में होने से काम करने में असमर्थता जताया तब वह अपने घर के किसी सदस्य के नाम से काम करने के लिए प्रलोभन दिया और झांसे में लेकर अलग-अलग लोगों से बात कराकर किस्तो में फोन पे के माध्यम से 15,0000रू एवं 150000रू. को अपने मां ईश्वरी साहू के खाते में जमा कराया और बोलने लगा कि अपने रिस्तेदारों पुराने परिचितों, दोस्तों को भी काम करने के लिए बोलो तब मैं उसे प्रोजेक्ट के बारे मंे पूरी जानकारी एवं माइक्रोसाफ्ट का लाइसेंस देने के लिए कहने पर बाद में लायसेंस मिलने की बात कहते हुये आश्वासन देता रहा किन्तु वह कोई लायसेंस नहीं दिया जिससे ठगी होने का एहसास होने पर पैसों की मांग करने पर वह डराते धमकाते हुये पाकिस्तान के एकाउण्ट से तुम्हारे खाते में पैसा डलवा दूंगा तुम कहीं के नहीं रहोगे कहकर डराने लगा, जिससे डर एवं पैसा वापस मिलने के आश्वासन पर तत्काल में मैं रिपोर्ट नहीं किया था। इस प्रकार राजू साहू द्वारा मल्टी मिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट में काम करने पर माइक्रोसाफ्ट के लायसेंस दिलाने का झांसा देकर 3 लाख रू. लेकर ठगी किया है। प्रार्थी की उक्त शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा , सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश पाण्डे के निर्देशन में प्रकरण की त्वरित विवेचना करते हुये सउनि देवेन्द्र तिवारी के हमराह टीम तैयार कर आरोपी राजू साहू के निवास पर दबिश देकर राजू साहू की मां श्रीमति ईश्वरी साहू को तलब कर पूछताछ किया गया जिसने बताया कि उसके पास आईसीआईसीआई के बैंक एकाउण्ट में 150000रू. आना स्वीकार करते हुये बताई कि उसका बेटा राजू साहू दिल्ली में रहकर ऑनलाईन मार्केटिंग का काम करता है एवं उसी का उक्त रकम उसके खाते में आना बतायी, आरोपिया के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपिया ईश्वरी साहू को विधिवत् गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसईसीएल की कंपनी स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई

Fri Jul 25 , 2025
बिलासपुर। दिनांक 24-07-2025 को निदेशक (मानव संसाधन)  बिरंची दास, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन/प्रशासन/जनसंपर्क/राजभाषा)  मनीष श्रीवास्तव, मुख्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों, विडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े समस्त क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित प्रशासनिक भवन सीएमडी सभाकक्ष में कम्पनी स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा […]

You May Like

Breaking News