डीजीपी ने जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था पर दिया जोर

 

*पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने ली बिलासपुर जिले की समीक्षा बैठक

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने दिया जिले की कानून व्यवस्था , अपराधों पर नियंत्रण , डिटेक्शन और विजिबल पुलिस तथा सामुदायिक पुलिसिंग के द्वारा किए जा रहे कार्यो का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया

बिलासपुर । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने गुरुवार को जिले की पुलिसिंग व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली । मीटिंग में जिले के सकरी बटालियन,रेडियो कार्यालय, हाई कोर्ट सुरक्षा, एयरपोर्ट सुरक्षा, विशेष आसूचना शाखा, अभियोजन कार्यालय , रेंज एम टी शाखा के सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे । इनके कार्यों की भी की गई समीक्षा की गई ।

पुलिस महानिदेशक द्वारा ली गई इस मीटिंग में बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस),दूसरी बटालियन कमांडेंट मनोज खिलाड़ी, जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा श्रीमती दीपमाला कश्यप, रेडियो एसपी श्रीमती पूजा कुमार (आईपीएस), तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी गण उपस्थित थे ।

पुलिस महानिदेशक द्वारा जिले में संचालित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम चेतना , अभियान को संस्थागत करने , फिंगरप्रिंट की उपयोगिता एवं इस संबंध में प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा जिले के बीट सिस्टम को और प्रभावी करने , नए कानून के बेहतर क्रियान्वयन, सीसीटीएनएस , ई साक्ष्य, ई समन के विवेचना में अधिक से अधिक उपयोग के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस के वेलफेयर के लिए शासन और पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप समय सीमा में उचित निर्णय हेतु निर्देश दिए गए।

पुलिस महानिदेशक द्वारा सकरी बटालियन (छ स ब), रेडियो कार्यालय, हाई कोर्ट सुरक्षा, एयरपोर्ट सुरक्षा, विशेष आसूचना शाखा, अभियोजन कार्यालय , रेंज एम टी शाखा के कार्यों की भी की गई समीक्षा कर कार्य योजना की जानकारी ली गई और छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस मुख्यालय, रेंज मुख्यालय से दिया गया आदेश/ निर्देशों के पालन की भी समीक्षा की गई।

सभी उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों को उनके प्रथम पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में थाना के एरिया में घटित अपराधों के घटना स्थल पर तत्काल पहुँचने और शीघ्र कार्रवाई करने और फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई करने के लिए एक निश्चित व्यवस्था , समान वारंट , लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग सभी पुराने नए प्रकरण का निराकरण करने निर्देशित किया गया । अंत में सभी को पुलिस की बेहतर छवि और समर्पण के साथ कानून और नियम का पालन कर उल्लेखनीय कार्य करने निर्देश दिए गए।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साइबर सेल ने 50 लाख रु कीमती 220 नग मोबाईल बरामद कर संबंधितो को सौंपा  

Thu Aug 7 , 2025
   जून 2024 में भी 200 से अधिक गुम मोबाईल रिकवर कर किये गये  थे वापस  बिलासपुर । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में मोबाईल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा गुम मोबाईल तलाश कर संबंधितो को वापस करने के निर्देश दिये […]

You May Like

Breaking News