बिलासपुर । उधर भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में ई डी की टीम छापा मारने के बाद श्री बघेल के पुत्र को गिरफ्तार करके ले जा रही थी उसी वक्त बिलासपुर के कांग्रेसी विद्युत मंडल के चीफ इंजीनियर के दफ्तर का घेराव कर बढ़ी हुई बिजली दर का विरोध कर रहे थे ।
.जिला कांग्रेस और तिफरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में शुक्रवार को तिफरा में बिजली विभाग कार्यालय के सामने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी एवं विजय पांडे की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने बिजली दर वृद्धि के विरोध में जोरदार धरना‑प्रदर्शन और रोड शो किया। हाथ में लालटेन लेकर प्रदेश सरकार की बिजली नीतियों की निंदा की और कहा कि सरकार ने जनता को “अंधेरे युग” में वापस खड़ा कर दिया है। शहर के अनेक कांग्रेस नेता इस दौरान भूपेश बघेल के निवास में ईडी के छापे की खबर पाकर हड़बड़ी में भिलाई के लिए निकल चुके थे इस कारण कई नेता यहां धरना प्रदर्शन में नहीं आ पाए ।
प्रदर्शन से पहले सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सांसद इंग्रीड मेकलाउड , रामशरण यादव, राजेन्द्र साहू. विनोद साहू, सियाराम कौशिक, गीतांजलि कौशिक, पंकज सिंह,राजेन्द्र शुक्ला समेत वरिष्ठ नेताओं ने डीपीएस स्कूल के सामने जमकर भाषणबाज़ी की। सरकार से बढ़े हुए बिजली दर को वापस लेने की मांग की।
* बिजली दर वृद्धि ,भाजपा का असली चेहरा उजागर
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि घरेलू बिजली के दाम में हर यूनिट पर 10–20 पैसे, पंप के टैरिफ में 50 पैसे तक वृद्धि कर सरकार ने आमजन, कर्मचारी, किसान और उद्योगों की कमर तोड़ दिया । कॉंग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि का बिजली घर में वृद्धि से किसानों को सबसे ज्यादा फर्क पड़ेगा ऐसा कर भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपना असली चेहरा उजागर कर दिया है दरअसल भारतीय जनता पार्टी सरकार किसान विरोधी है।
हाथों में लालटेन लेकर प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान हाथों में लालटेन लिए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी गलत नीतियों से प्रदेश को अंधेरे युग में धकेल दिया है । महंगाई की मार से प्रदेश की जनता की आर्थिक हालात बद से बदतर होती जा रही है ऐसे में बिजली दर में भारी भरकम वृद्धि से प्रदेश की जनता परेशान हो गई है। कांग्रेसी नेताओं ने चेताया, “यदि बढ़े हुए बिजली दर को वापस नहीं नहीं लिया गया तो कांग्रेस प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगी।
* कांग्रेसी नहीं पहुंच सके बिजली दफ्तर
कांग्रेस नेताओं ने तिफरा स्थित बिजली कार्यालय तक धरना स्थल से मार्च पास्ट किया। इसके पहले कांग्रेस नेता बिजली विभाग कार्यालय पहुंचते अधिकारियों ने तत्काल गेट पर ताला जड़ दिया। पुलिस ने भी प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को चारों तरफ से घेर लिया इस दौरान कांग्रेस नेता दीवार फांद कर अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने ऐसा करने नहीं दिया । नाराज कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । कांग्रेसी हाथ में लालटेन लेकर प्रदेश सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी । जिसके चलते कांग्रेसियों को बिजली विभाग कार्यालय के अंदर प्रवेश करने का अवसर नहीं मिला । यही कारण है कि नाराज कांग्रेसियों ने सड़क पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । जिसके चलते रायपुर बिलासपुर मार्ग कुछ देर के लिए पूरी तरह से जाम हो गया। यातायात व्यवस्था को संक्षिप्त रूप से पटरी पर लाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी ।
बिलासपुर रायपुर मार्ग जाम रहा
कांग्रेस के प्रदर्शन से रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस को जमकर पसीना बहाना पड़ा । इस दौरान भीड़ में एंबुलेंस को भी निकलने का रास्ता नहीं मिला। लेकिन किसी तरह पुलिस के प्रयास से एंबुलेंस को जाम यातायात व्यवस्था से बाहर निकाल कर रवाना किया ।
ज्ञापन के साथ चीफ इंजीनियर को लालटेन भेंट
कांग्रेस नेताओं ने मुख्य अभियंता अंबष्ट को मुलाकात के लिए प्रदर्शन स्थल मुख्य गेट पर बुलाया। फिर बिजली वृद्धि दर का जमकर विरोध किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिलासपुर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अधिकारी आम जनता की बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं है। समुचित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण जनता में हाहाकार है। इस दौरान विजय केसरवानी ने कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्य अभियंता को ज्ञापन के साथ लालटेन भेंट किया । उन्होंने बताया कि बिजली जलाना मुश्किल हो गया है । सरकार ने मिट्टी तेल आपूर्ति पहले से ही बंद कर दिया है। जाहिर सी बात है कि प्रदेश सरकार बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ को अंधेरे युग में ले जाने की तैयारी कर रही है। भाजपा सरकार यदि बिजली वृद्धि दर को वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
।

