
बिलासपुर । आखिरकार भाजपा ने नगर निगम बिलासपुर के मेयर पद के लिए पूर्व पार्षद,महिला मोर्चा की नेत्री और पार्षद अशोक विधानी की पत्नी पूजा विधानी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है । भाजपा को उम्मीद है कि राज्य शासन की महती योजना ” महतारी वंदन” से लाभान्वित हो रही महिलाओं का वोट पूजा विधानी को मिलेगा ।पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने पूजा विधानी को महापौर प्रत्याशी बनवा कर आलोचकों को बता दिया है कि पार्टी संगठन में अभी भी उसी की ही चलती है । बड़ा सवाल यह है कि जिन आधा दर्जन पार्षदों ने मेयर के लिए दावेदारी की थी उनका क्या होगा और क्या उन्हें पार्षद चुनाव लड़ने के लिए भाजपा उन्हें प्रत्याशी घोषित करेगी? अभी आधा दर्जन वार्डो के पार्षद प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए है ।ये आधा दर्जन वार्ड वही है जहां के पार्षदों ने मेयर के लिए दावे किए थे ।कल जब बाकी 6 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी तो सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sun Jan 26 , 2025
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी का नाम घोषित करने के बाद मेयर पद के आधा दर्जन दावेदारों को पार्षद की टिकट देकर संतुष्ट करने का प्रयास किया है । रोके गए आधा दर्जन वार्डो के प्रत्याशी के नाम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही […]