
शहर एवं अपोलों के प्रमुख चिकित्सको की उपस्थिति में शिविर सम्पन्न हुआ
बिलासपुर । ग्राम महमंद स्थित भूमिहार ब्राम्हण समाज के भवन में रविवार को आयोजित सहजानंद सरस्वती भुमिहार ब्राम्हण समाज बिलासपुर के तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा परिक्षण शिविर में ग्राम महमद ढेका दर्रीघाट दोमुहानी के नागरिक बड़ी संख्या में पहुंचे लगभग 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनकी चिकित्सा परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टरों की सलाह पर लिखे गये उपलब्ध दवाईयॉ निःशुल्क प्रदान की गई।
समाज द्वारा आयोजित इस शिविर में शहर एवं अपोलों के प्रसिद्ध डॉक्टर उपलब्ध रहे प्रमुख रूप से शहर के चिकित्सक डॉ. रजनीश पाण्डेय प्रथम हास्पिटल ,डॉ. मनोज मौर्य प्रथम हास्पिटल, डॉ. अभय शर्मा टिकरापारा, डॉ. मनोज राय अपोलो, डॉ. राजकुमार शर्मा अपोलो, डॉ. श्रीमती रश्मि शर्मा अपोलो, डॉ. दिवाकर अपोलो, डॉ. श्रीमती शीला शर्मा अपोलो, डॉ. के एन चौधरी सेवा निवृत सिम्स मेडिकल कॉलेज उपस्थित रहे। ग्रामीणों को दवाईयों के साथ फल का भी वितरण किया गया।
समाज के संयोजक आरपी सिंह एवं अध्यक्ष नवीन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर के प्रति ग्रामीणों का उत्साह ग्रामीणों की उपस्थिति देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि माह जनवरी में पुनः ग्रामीणों हेतु शिविर किया जावेगा जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ की भी उपलब्धता रहेगी। नवीन सिंह ने ग्राम पंचायत महमंद के पदाधिकारियों एवं नागरिकों का आभार प्रकट किया जिनका शिविर सफल बनाने हेतु योगदान रहा। समाज के सचिव राजीव कुमार ने समाज के पदाधिकारियों विशेषकर मेडिकल प्रतिनिधि (एमआर) ग्रुप के सभी सदस्यों का एवं परीक्षण के लिए उपलब्ध तकनीशियनों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन समाज के उपाध्यक्ष अभयनारायण राय ने किया प्रारंभ में भगवान परशुराम स्वामी सहजानंद सरस्वती के चि. पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया दीप प्रज्जवलन समाज के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेश सिह श्री आरपी सिंह श्री नवीन सिंह के द्वारा किया गया। अभयनारायण राय ने बताया कि सभी तकनीशियनों एवं शिविर को सहयोग करने वाले पदाधिकारियों का प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से मिथलेश कुमार अमित सिंह प्रशांत सिंह प्रभात भूषण निर्मल कुमार का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पारसनाथ राय एस के राय प्रेमनाथ कमलेश मंजेश कुमार डॉ. जी ऐन सिंह कृष्ण कुमार राय मंजेश कुमार अमिय कुमार राय निलेश राय कमलेश प्रथमेश राजेश कुमार संतोष कुमार पंकज कुमार विजय कुमार शशिकांत शर्मा रितेश कुमार विनय कुमार पंकज कुमार विकास कुमार कुंदन सिंह राजाराम पटेल हेमंत साहू विवेक कुमार नीरज पाण्डेय सहित समाज के सभी पदाधिकारी शामिल रहे।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Mon Sep 1 , 2025
बिलासपुर । बिहार में आयोजित राहुल गांधी कि सभा में एक शख्स द्वारा प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किए जाने को लेकर भाजपा में आक्रोश है ।इसी संबंध में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा है कि दरभंगा की एक सभा में जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र […]