
पहले की उड़ान योजना में बिलासपुर को केवल जबलपुर और प्रयागराज के रूट मिले
हवाई सुविधा जल संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार से की मांग इस बार बिलासपुर के साथ न्याय हो
बिलासपुर 1 फरवरी आज प्रस्तुत हुए केंद्र सरकार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 540 करोड रुपए की सहायता के साथ एक नई उड़ान योजना की घोषणा की है जिसमें 120 नए मार्गों पर नई उड़ने प्रारंभ करने यात्रियों को प्रति टिकट सब्सिडी दी जाएगी जिससे कि नए शहरों और नए मार्गों को जोड़ने के लिए एयरलाइन कंपनियां बिना घाटे क्या अंदेशा लिए नई उड़ने प्रारंभ कर सकेंगे।
बिलासपुर में हवाई सुविधा विस्तार के लिए लगातार संघर्षरत हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार के नई उड़ान योजना और 540 करोड रुपए आवंटन का स्वागत किया है परंतु साथ ही कहा है कि इस बार रूट आवंटन में पिछली बार की तरह बिलासपुर के साथ अन्याय न किया जाए। गौरतलब है कि 2016 से 2021 के बीच चली उड़ान योजना में बिलासपुर के हिस्से केवल प्रयागराज और जबलपुर के रुत आए थे इसके अलावा मिला हुआ भोपाल रूट 4 महीने में ही बंद कर दिया गया। समिति ने मांग की के अब जो 120 नए मार्ग इस नई उड़ान योजना में मंजूर किए जाएंगे उसमें बिलासपुर से देश के चारों दिशाओं में कब से कम एक-एक प्रमुख शहर को अवश्य जोड़ा जाए । जिससे कि बिलासपुर में हवाई सुविधाओं का सही अर्थों में विस्तार होसके।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार से जिस तरह बिहार के पांच हवाई अड्डों के लिए एक पोस्ट आर्थिक सहायता दी जा रही है इस तरह बिलासपुर हवाई अड्डे के 4c निर्माण के लिए 300 करोड़ की आर्थिक सहायता की अपनी मांग दोहराई है। समिति ने कहा कि इस बजट में ही ऐसी सहायता मिलने की उम्मीद थी परंतु केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की। समिति ने जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि वह केंद्र सरकार पर बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए एक पोस्ट धनराशि घोषित करने का दबाव बनाएं।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का भा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री रामशरण यादव अनिल गुलहरे मनोज तिवारी रवि बनर्जी राकेश शर्मा केशव गोरख चित्रकांत श्रीवास अमर बजाज राकेश केसरी पंकज सिंह मोनू अवस्थी मनोज श्रीवास चंद्र प्रकाश जायसवाल संतोष पीपलवा अशोक भंडारी अखिल अली मोहसिन अली आदि शामिल थी।


