एक रोटी कम खाएं पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं, डा.आंबेडकर की जयंती पर निकाली गई रैली

बिलासपुर।भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी की 134 वी जन्म जयंती बड़े ही हर्षौल्लास बाजे गाजे के साथ आंबेडकर विचारधारा के महिला और पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया जिसम महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी सबसे पहले रैली का आयोजन किया गया और रैली को वॉलीबॉल ग्राउंड से शुरू करते हुए बोदरी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के पास पहुंचकर उनका माल्या अर्पण किया गया तत्पश्चात वापसी  उच्च न्यायालय के सामने से होते हुए नयापारा रोड से संत गाडगे जी महाराज चौक से आगे बढ़ते हुए पूरे चकरभाठा मार्केट में प्रमुख सड़कों पर बाबा साहब की रैली का भ्रमण कराया गया।

बोदरी के अंबेडकरवादी युवा राजा वर्मा  एवं उनके पूरे युवा साथियों के द्वारा जलपान की व्यवस्था तथा रैली का स्वागत ढोल ताशा वाद्य यंत्रों के साथ साथ फटाखों की लड़ियां जला कर की गई। इसी तरह रैली का स्वागत पूरे मार्केट में जगह-जगह बड़े ही हर्षौल्लास के साथ किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आयुष्मान डॉक्टर संतोष साहू , आयुष्मान प्रदीप बंजारे  एवं लोकेश पूजा बौद्ध  उपस्थित थे ।वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते उपस्थित जनों से आग्रह किया कि एक रोटी कम खाएं पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए शिक्षा के महत्व को बताते हुए बाबा साहब को कोट करते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा।

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक बुद्ध एवं धम्म गीतों पर आयुष्मान सतीश रात्रें जी के मार्गदर्शन में प्रस्तुति दी गई जिसका आनंद सभी उपस्थित जनों ने लिया।

 कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर मोमबत्ती प्रज्वलित कर त्रिशरण् और पंचशील का वाचन किया गया ।मुख्य अतिथियों का स्वागत नीला मफ़लर एवं मोमेंट देकर तथा मंच पर प्रस्तुति देने वाले बच्चों को मेडल पहना कर उनका उत्साहवर्धन और स्वागत अंबेडकरवादी संगठन के साथियों के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन आयुष्मान बसन्त बौद्ध (भारतीय बौद्ध महासभा चकरभाटा अध्यक्ष) के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में आए हुए अतिथि एवं उपासक उपाशिकाओं का आयुष्मान इंदल ओगरे (सतनाम संगठन बोदरी) के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में विजय पाटिल , उधो नायक , उमेश ओमकार , प्रफुल्ल नायक , निलेश नायक , लक्ष्मी नारायण नायक जी ,मनोहर पाटिल जी, विजय नायक  ,कुलदीप पाटिल  ,कमलेश लावहात्रें ,रामनारायण लहरी , के आर पैगवार , देवेंद्र ऑग्रे जी, राजेश हुमने , महेश चंद्रिकापूरे , सारंग राव हुमने , नितेश अंबादे , देवेंद्र मोटघरे , कुणाल रामटेके जी, मुकेश गोंडने जी, राजेश रामटेके , शीतल रामटेके, , सुरेश दिवाकर , राधेश्याम टंडन , चुन्नीलाल सिन्हा , राजेंद्र कौशिक ,दीक्षा बौद्ध, सुनीता बौद्ध, लवली बौद्ध ,प्रथा बौद्ध, शशि नायक, शीला नायक, आस्था नायक, अरहत बौद्ध  ,दुर्गा नायकजी ,प्रिया टैंगवार, वंशिका नायक, प्रज्ञा नायक, शंकर पठारीजी मनोज बौद्ध, विनोद बौद्ध, अशोक रात्रै, दिलीप मेश्राम  एवं अन्य दुर दराज से आए हुए सभी अंबेडकरवादी संगठन के साथियों के द्वारा चकरभाठा में संपन्न कराई गई।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक सुशांत की पहल पर फरहदा-गतौरा सड़क निर्माण शुरू, किया भूमिपूजन,हिंद एनर्जी कंपनी ने शुरू कराया काम* 

Sun Apr 20 , 2025
   *क्षेत्रवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग थी,विधायक ने कंपनी को सड़क बनाने कहा था* *6 करोड़ की लागत से 3.5 किमी बनेगी नई सड़क* बिलासपुर-फरहदा चौक से गतौरा तक 3.5 किमी के मुख्य मार्ग में सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भूमिपूजन कर सड़क और […]

You May Like

Breaking News