शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले 44 वार्डो के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई

 बिलासपुर ।शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने आज शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले 44 वार्डो के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की घोषणा की ।

शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत बिलासपुर विधानसभा के 38 वार्ड, बेलतरा विधानसभा के 05 वार्ड एवं बिल्हा विधान सभा के 01 वार्ड आते है ,जबकि शेष 26 ग्रामीण क्षेत्र से जो ,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी के अंतर्गत है ,जिसके लिए ग्रामीण अध्यक्ष निर्णय लेंगे ।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि ब्लॉक 01 में 17 वार्ड है ,जिसे दो वर्गों में बंटा गया है ,वार्ड क्रमांक 15,16,17,18,19,20,21,22,23 एवं 32 के लिए राकेश शर्मा और पंकज सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है, शेष वार्ड 24,25,26,27,28,29,एवं 31 के लिए समीर अहमद एवं स्वप्निल शुक्ला को पर्यवेक्षक बनाया गया है, ब्लॉक 02 के लिए पर्यवेक्षक राजेश पांडेय एवं नरेंद्र बोलर को बनाया गया है ,ब्लॉक 02 के वार्ड है 30,33,34,35,36,37,38,39,40 एवं 41

ब्लॉक 03 के लिए रविन्द्र सिंह एवं श्रीमती संध्या तिवारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है ,जिसके अंर्तगत वार्ड 53,54,55,56,57 ( बेलतरा विधानसभा के वार्ड ) एवं 59,60,61,62,63,65,66 ( बिलासपुर विधानसभा के वार्ड ) शामिल है ,ब्लॉक 04 के लिए रामशरण यादव एवं शेख नजीरुद्दीन को पर्यवेक्षक बनाया गया है ,जिसमे वार्ड 44,45,69,70 एवं 46 ( बिल्हा विधानसभा के वार्ड ) आते है।

 विजय पांडेय ने बताया कि पर्यवेक्षक गण सम्बन्धित ब्लॉक अध्यक्षो से विचार-विमर्श करने के बाद स्थान,समय, आदि चयन कर बैठक सम्पादित करेंगे , बैठक में वार्ड के पार्षद,पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद ,ज़ोन ,सेक्टर ,बूथ अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेसजन शामिल है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वार्ड 34 करबला संत रविदास नगर वार्ड से अनिता राजकुमार विश्वकर्मा ने भाजपा से पार्षद टिकट के लिए की प्रबल दावेदारी,मोहल्ले के नागरिक भी उनके समर्थन में आगे आए,

Sun Jan 19 , 2025
 बिलासपुर- भाजपा में पार्षद चुनाव लड़ने पार्टी के नए कार्यकर्ताओं की प्रभावी दावेदारी से वर्तमान पार्षदों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगी है। इन दावेदारों के कारण  कई बार के पार्षदों की टिकट खतरे में दिख रही हैं। स्थिति यह है कि हर वार्ड में कई […]

You May Like

Breaking News