सायकल रैली *फिट इंडिया मिशन* *फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज* कल6 अप्रैल, प्रातः 7 बजे, पुलिस ग्राउंड से

 


बिलासपुर।केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान *”खेलो इंडिया योजना”* के अनुक्रम में *”फिट इंडिया पहल”* के तहत फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से माननीय केंद्रीय युवा मामले, खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अभियान के *फिट इंडिया मिशन के तहत* *the sunday on cycle* “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर जिला पुलिस बिलासपुर के तत्वाधान में दिनांक- 6/4/2025, प्रातः 7 बजे, स्थानीय पुलिस ग्राउंड बिलासपुर से फिटनेस/स्वास्थ्य जागरूकता हेतु शहर विभिन्न नांगरिक संगठनों, समूहों और आम नागरिक समुदाय के सहयोग से साइकिल रैली निकाली जाएगी।
आप सभी उक्त सायकल रैली में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाये और अपनी फिटनेस को बेहतर करने और साइकिलिंग एक्सरसाइज को दिनचर्या में शामिल करने हेतु आम नागरिकों में जागरूकता प्रसार करने में अपनी अपनी अहम भूमिका निभाकर सहयोग प्रदान करें।
उक्त रैली में आपकी सभी की गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है,

*रूट प्लान*
पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर – अग्रसेन चौक – सीएमडी चौक – पुराना बस स्टैंड – तेलीपारा रोड – कोतवाली -गोलबाजार – सिम्स चौक – देवकीनंदन चौक-नेहरू चौक- अंबेडकर चौक – पश्चात पुनः पुलिस ग्राउण्ड में समापन होगी.

रजिस्ट्रेशन -https fitindia gov in fit india cycling registration online
लिंक पे रजिस्ट्रेशन कर अपना डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा का स्थापना दिवस आज,पार्टी कार्यालय में जुटेंगे मंत्री,विधायक ,पदाधिकारी और कार्यकर्ता

Sun Apr 6 , 2025
बिलासपुर।  रविवार को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जिला, मंडल व बूथ स्तर पर मनाया जायेगा। भाजपा बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल एवं बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने बताया कि 6 अप्रैल को प्रातः 10 बजे जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में पार्टी […]

You May Like

Breaking News