जन संपर्क  के दौरान मतदाताओं का आर्शीवाद और प्यार मुझे मिल रहा ,बिलासपुर के विकास के लिए तत्पर रहूगा – प्रमोद नायक

बिलासपुर ।। सोमवार को  काँग्रेस के महापौर पद प्रत्याशी प्रमोद नायक ने वार्ड नं. 24 राजेंद्र नगर वार्ड नं. 25 क्रांति कुमार भारतीय नगर वार्ड नं. 26 अफाक उल्ला नगर वार्ड नं. 23 मदर टेरेसा नगर वार्ड नं. 31 गुरू घासीदास नगर वार्ड नं. 20 भक्त कंवर राम नगर वार्ड नं. 19 कस्तुरबा नगर वार्ड नं. 17 नेहरू नगर वार्ड नं. 16 विष्णु नगर  में सघन जन संपर्क  किया ।

जन संपर्क दौरान पूर्व महापौर रामशरण यादव पूर्व विधायक शैलेश पांण्डे ,ब्लाक अध्यक्ष एवं प्रभारी जावेद मेमन, महामंत्री समीर अहमद, प्रदेश सचिव पंकज सिंह, पूर्व सभापति शेख नजरूद्दीन ,वरिष्ठ नेता शिवा मिश्रा, युवा काग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी , अखिलेश बाजपेई पार्षद प्रत्याशी संतोष ढिमर संतोषी रामा बघेल, श्रीमती असगरी बेगम ,श्रीमती गीता सीताराम जायसवाल, श्रीमती सीमा रीतेश, श्रीमती रीना गंगवानी, भरत कश्यप, भास्कर यादव ,अमृता कश्यप , कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शामिल रहें।

जन संपर्क के दौरान प्रमोद नायक जनता से सीधी बात चीत करते रहे ।लोगों ने अपनी समस्या और सुझाव बताए ।प्रमोद नायक ने कहा कि नगर निगम शहर सरकार हैं। जिस का प्रमुख काम आप की मूल भूत समस्या का समाधान करना हैं। महापौर के रूप में मेरी प्राथमिकता मे सफाई हर गली का हर गली में सड़क नाली हर घर मे नल सड़केे चौड़ी एवं साफ सुथरी  व्यवस्थित बाजार, कोचिंग के छात्रों के लिए निःशुल्क वॉई फॉई की सुविधा होगी ।स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था रहेंगी।ं वायदे में कई घरों में प्रमोद नायक का आरती उतार कर स्वागत किया और बुर्जुगों ने आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा बिलासपुर की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन  और आशीर्वाद मिल रहा है ।बिलासपुर के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उद्योगपति अमोलक सिंह भाटिया की धर्मपत्नी श्रीमती सतपाल कौर भाटिया का मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में देहावसान

Tue Feb 4 , 2025
 बिलासपुर । प्रसिद्ध उद्योगपति अमोलक सिंह भाटिया  की धर्म पत्नी श्रीमति सतपाल कौर भाटिया जी का स्वर्गारोहण मुम्बई स्थित कोकिलाबेन हास्पिटल मे 03/02/2025 सोमवार देर रात हो गया है।* *ये पिछले एक माह से अस्वस्थ चल रही थी। अंतिम स्वांस कोकिलाबेन हास्पिटल मुम्बई मे ली।*वे स्व सुरजीत सिंह भाटिया , […]

You May Like

Breaking News