कुसुम प्लांट में विधायक धरम लाल कौशिक पहुंचे, स्थिति का जायज़ा लिया, रेस्क्यू का काम अभी भी जारी, श्रमिकों की मौत की संख्या को लेकर अभी भी स्थिति अस्पष्ट, प्रशासन की ओर से कोई ताजा अपडेट नहीं

बिलासपुर.  जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत  रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का कार्य रात भर से अनवरत जारी है। बिल्हा विधायक  धरमलाल कौशिक ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

 दुर्घटना स्थल कुसुम प्लांट में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का कार्य रात भर से अनवरत  जारी है। एस डी आर एफ, एन डी आर एफ, की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। हैवी क्रेन के जरिए साइलो हटाने का कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, जिला सी ई ओ मौके पर उपस्थित होकर  घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। साइलो ( कंटेनर) के सब स्ट्रक्चर हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। आवश्यक सभी मशीनरी मौके पर आ चुकी है। जल्द से जल्द रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया जाएगा।

 कुसुम प्लांट में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का कार्य रात भर से अनवरत  जारी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, जिला सीईओ मौके पर उपस्थित होकर घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। साइलो ( कंटेनर) के सब स्ट्रक्चर  और राखड़ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चुनाव लड़ने दावेदारों के लिए कांग्रेस भवन में आवेदन उपलब्ध नही, टाइपिंग सेंटर से लेने चस्पा लगा

Fri Jan 10 , 2025
बिलासपुर .प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव लड़ने के दावेदारों से आवेदन पत्र लेने का निर्णय लेते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय में आवेदन जमा करने कहा गया है और इसकी पर्याप्त व्यवस्था पार्टी कार्यालय में किए जाने की भी बात कही गई थी लेकिन पहले ही दिन इसकी हवा […]

You May Like

Breaking News