जो भाजपा से मुकाबला कर सके और पार्टी के प्रति समर्पित हो वही बनेगा जिला अध्यक्ष:नेता प्रतिपक्ष मप्र

मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा:2028 और 2029 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने में सक्षम युवाओं को दिया जाएगा मौका

बिलासपुर । मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज यहां कहा कि कांग्रेस संगठन में जिला अध्यक्ष बनने का मौका उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जो भाजपा से लड़ने का माद्दा रखता हो और जो कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित हो । इसमें युवाओं , अजा अजजा,अल्पसंख्यक को भी अवसर दिया जाएगा ।बिलासपुर और मुंगेली जिले में जिला अध्यक्ष का चेहरा खोजने पहुंचे मप्र के नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार पिछले दो दिनों से ब्लाक मुख्यालयों में पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी कर रहे है । उन्होंने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक महीने के नए अध्यक्ष की ताजपोशी हो जाएगी। संगठन सृजन अभियान के तहत सा अखिल भारतीय कांग्रेस के द्वारा नियुक्त श्री उमंग सिंघार ने आज कांग्रेसजनों से मुलाकात की। अध्यक्ष पद की ताजपोशी पर दो टूक शब्दों में कह दिया है जो भाजपा से लड़ सकता हो, पार्टी की सोच और विचारधारा के प्रति वफादार हो उसी का ही चयन कार्यकर्ताओं रायशुमारी पश्चात अध्यक्ष पद के लिए किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कि मैं तो अखिल भारतीय कमेटी के समक्ष चार पत्थर दूंगा और उसमें से एक हीरा ऊपर से तराशा जाएगा। वर्ष 2028 के लोक सभा चुनाव तथा 2029 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए नई पीढ़ी को मौका देने के लिए तथा हर वर्ग को कभी मिले इसके लिए राहुल गांधी उन में सृजन करने का निर्णय है और मजबूती के साथ को खड़ा करेंगे।

विष्णु या अडाणी को बचाने छत्तीसगढ़ बार- बार आ रहे शाह

 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा से कि दोनों जगह में भाजपा की सरकार है और जनता से समन्वय और संवाद करने के बजाय मोहन और विष्णु केंद्र सरकार तथा उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर छत्तीसगढ़ में बार-बार अमित शाह दौरा क्यों कर रहें है ? यहां पर विष्णु को बचाने के लिए या अडानी अंबानी के लिए दौरा कर रहे हैं। जनता के लिए काम करना छोड़ भाजपा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। बिजली बिल की वृद्धि से आम जनता परेशान है स्मार्ट मीटर का रिमोट विदेशी कंपनी के हाथों में है।

पर्यवेक्षक उमंग सिंघार ने कहा है कि संगठन में सृजन अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए तथा कांग्रेस के मूल्यों को आगे तक ले जाने के लिए राहुल गांधी की दूरदर्शी सोच को ग्राम स्तर ब्लॉक तक पहुंचाने तथा संगठन के प्रति उत्तरदायित्व देने के लिए राहुल गांधी जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक उमंग सिंघार ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2025 को संगठन सुधार वर्ष घोषित किया है से और इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से हो रही है। जो कांग्रेस के। के विचारधारा जुड़े हुए हैं और संगठन की मजबूती के लिए जिला अध्यक्ष पद के लिए उन लोगों से बात करेंगे जो संगठन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं । श्री  सिंघार ने कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा उन लोगों से जो विचारधारा के तहत जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी संगठन को आगे तक ले जाने समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका मिले।

श्री सिंघार ने कहा  कि राज्य सरकार की जन विरोधी नीति को लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही है उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन गया है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि सृजन संगठन अभियान में भागीदारी निभाएं।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*तोरवा छठ घाट पर छठ पूजा कार्यालय का हुआ विधिवत शुभारंभ

Sun Oct 12 , 2025
बिलासपुर।  दुर्गा पूजा के बाद अब बिलासपुर में छठ महापर्व की तैयारी आरंभ हो चुकी है। इसी उद्देश्य के साथ रविवार को तोरवा छठ घाट में छठ पूजा कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। बिलासपुर के तोरवा स्थित एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित छठ घाट पर आयोजन का यह […]

You May Like

Breaking News