दैहानपारा देवनगर कोनी के किराना दुकान से अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी अशोक वर्मा गिरफ्तार

 

 बिलासपुर। थाना कोनी क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री को अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके तारतम्य में आज दिनांक 18.जून को मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति दैहानपारा देवनगर कोनी में अपने किराना दुकान में रखे 50 नग देशी प्लेन मदिरा, अवैघ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक को दिया गया जिस पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली बिलासपुर  अक्षय कुमार साबद्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति को पकडने हेतु लगाया गया, मुखबीर के सूचना पर तत्काल मौके पर पहॅुच कर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकडा गया।

पुछताछ पर अपना नाम अशोक वर्मा पिता लखन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी दैहानपारा देवनगर कोनी का रहने वाला बताया आरोपी अशोक वर्मा के किराना दुकान में तलाशी कार्यवाही कर उसके कब्जे से 50 नग देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक शीशी में 180 ML भरा हुआ जुमला 9000 MLडस् किमती 4000 रूपये को एक नीले रंग के थैला में छुपाकर रखा था जिसे बरामद कर जप्ती कार्यवाही किया गया, आरोपी अशोक वर्मा पिता लखन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी दैहानपारा देवनगर कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

  उक्त अवैध शराब बिक्री की धरपकड़ कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोनी  राहुल तिवारी एवं प्रधान आरक्षक अशफाक अली, आरक्षक भास्कर साहू ,आरक्षक उदय पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बालिका सशक्तिकरण अभियान 6.0 का भव्य समापन:84 बेटियों की शक्ति, एक साझा सपना – सशक्तिकरण का पॉल

Fri Jun 20 , 2025
बिलासपुर। 19 जून 2025 को NTPC कोरबा में बालिका सशक्तिकरण अभियान (6.0) के समापन समारोह का आयोजन भावनाओं और प्रेरणा से भरपूर रहा। इस एक महीने की सशक्तिकरण यात्रा का समापन 84 बालिकाओं के आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन और उनके उज्जवल भविष्य के संकल्प के साथ हुआ सशक्त अभिव्यक्तियों से […]

You May Like

Breaking News