*सरकारों का मुख्य उद्देश्य जन कल्याण -त्रिलोक चंद्र श्रीवास*

बिलासपुर. बेलतरा क्षेत्र में विद्युत विभाग के सब स्टेशन उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास सहयोगी सहित हुए सम्मिलित )सरकार चाहे कोई भी हो चाहे केंद्र की सरकार हो चाहे राज्य की सरकार हो, चाहे किसी भी राजनीतिक दल की सरकार हो उन सरकारों का और उनके नुमाइंदों का मुख्य उद्देश्य जन सेवा जनकल्याण के साथ समाज सेवा और राष्ट्र सेवा होता है ,बेलतरा क्षेत्र में दलगत भावना नहीं दिल से विकास कार्य किया जा रहा है.

यह बातें जिले के कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक -जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-1, ने आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनियाडिह एवं सेलर में 33 / 11 केवी सब स्टेशन के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनों को संबोधित किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला थे, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित नवल किशोर शर्मा मोहन जायसवाल पवन सिंह ठाकुर रवि बघेल हृदय कश्यप लक्ष्मी नारायण साहू छत्रपाल सिंह दिनेश सिंह ठाकुर आनंद सिंह पवन सिंह मनीष साहू सुनील श्रीवास धनंजय कश्यप आनंद कश्यप राजेंद्र साहू सुरेंद्र साहू हरीश वर्मा अभिषेक कुमार धीवर मनोज पटेल छत्रपाल सिंह माधव शर्मा सहित विद्युत विभाग के अधीक्षक यंत्री सुरेश जांगड़े, कार्यपालन यंत्री मिलिंद पांडे, थाना प्रभारी सीपत गोपाल सतपति सहित एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सहित सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित थेll*

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एलाइंस एयर ने 7 घंटे दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को बिठाकर फ्लाइट रद्द कर दी*

Sun Jan 12 , 2025
विमान में तकनीकी खराबी का कारण बताया गया, 50 से अधिक यात्री महंगी फ्लाइट लेकर रायपुर आने को मजबूर जब तक राज्य सरकार अन्य एयरलाइंस को बिलासपुर में उड़ान संचालित नहीं कराएगा स्थिति सुधरेगी नहीं बिलासपुर 12 जनवरी आज फिर एक बार एलाइंस एयर ने दिल्ली से बिलासपुर आने वाली […]

You May Like

Breaking News