एलाइंस एयर ने 7 घंटे दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को बिठाकर फ्लाइट रद्द कर दी*

विमान में तकनीकी खराबी का कारण बताया गया, 50 से अधिक यात्री महंगी फ्लाइट लेकर रायपुर आने को मजबूर

जब तक राज्य सरकार अन्य एयरलाइंस को बिलासपुर में उड़ान संचालित नहीं कराएगा स्थिति सुधरेगी नहीं

बिलासपुर 12 जनवरी आज फिर एक बार एलाइंस एयर ने दिल्ली से बिलासपुर आने वाली उड़ान को 7 घंटे इंतजार करा कर रद्द कर दिया। करीब 50 से अधिक यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 7:50 के उड़ान के लिए 6:00 बजे से पहुंच गए थे उन्हें लगभग 3:00 बजे यह बताया गया की उड़ान अब रद्द है इसके बीच हर एक घंटे में उड़ान जाएगी यह मैसेज दिया जाता रहा।

बड़ी संख्या में यात्री रायपुर की महंगी उड़ान लेकर आने के लिए मजबूर हुए हैं जो आज देर रात तक बिलासपुर या अपने अन्य गंतव्य पर पहुंच पाएंगे। इन यात्रियों में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई भी शामिल है जो अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौट रहे हैं। दूरभाष पर वाजपेई ने बताया कि इस दौरान कुछ मिक्सर और बिस्कुट के पैकेट के अलावा एयरलाइन ने खाना तक नहीं दिया और पूरी अव्यवस्था के साथ यात्रियों को 3:00 बजे वापस जाने के लिए कह दिया गया। जबकि विमान के ठीक हो जाने की सूचना आई थी।
एयरलाइन चाहती तो जबलपुर स्टॉप के बजाय दिल्ली से सीधे उड़ान भर कर बिलासपुर ला सकती थी और वापसी में जबलपुर के यात्रियों को उतार कर दिल्ली जा सकती थी ।
5:30 बजे शाम तक बिलासपुर से लैंडिंग या टेक ऑफ में कोई परेशानी नहीं थी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर के यात्री राज्य सरकार की उस नीति का खामियाजा भुगत रहे हैं जिसमें उसने बिना टेंडर केवल और केवल अलायंस एयर को सब्सिडी देकर बिलासपुर से उड़ाने संचालित करने का अवसर दिया है। समिति ने कहा कि एलाइंस एयर के 23 हवाई जहाज में से 4 या 5 हमेशा मेंटेनेंस में रहते हैं और कंपनी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है ।
इसके विपरीत इंडिगो जैसी कंपनी जिसके पास 45 ऐसे विमान है जो बिलासपुर से उड़ान संचालित कर सकते हैं उसे मौका मिलना चाहिए था।समिति ने कहा कि लगातार ओपन टेंडर के माध्यम से विभिन्न एयरलाइंस को आमंत्रित करने की मांग की जाती रही है परंतु इस बारे में छत्तीसगढ़ शासन ने अब तक कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया है और इसका परिणाम यह है कि बिलासपुर से उड़ानों को संचालित करने में अनिश्चितता बनी हुई है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने पुणे एक बार यह मांग दोहराई है कि बिलासपुर में सभी एयरलाइन कंपनी की मीट आयोजित की जाए और बिलासपुर से संचालित होने वाले मार्गों पर जो कंपनी बेहतर सुविधा और बेहतर समय पर उड़ान संचालित कर सके उसे यह मौका मिलना चाहिए।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और निवृत्तमान महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के कम से सर्वश्री अनिल गुलहरे बद्री यादव रवि बनर्जी समीर अहमद संतोष पीपलवा कृष्ण मुरारी दुबे चित्रकांत श्रीवास शेख अल्फाज गोपी राव मनोज तिवारी रमाशंकर बघेल मनोज श्रीवास केशव गोरख प्रतीक तिवारी अमर बजाज राकेश शर्मा महेश दुबे टाटा मजहर खान दिलीप जगवानी सुनील शर्मा अशोक भंडारी विजय वर्मा पंकज सिंह प्रकाश वह रानी चंद्र प्रकाश जायसवाल मोहसिन अली अखिल अली साबर अली आशुतोष शर्मा और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*पहली बार : ज़मीन से 400 मीटर नीचे उतरकर इन्फ़्लूएंसर्स ने जाना कोयले के बारे में, एसईसीएल में 4 दिन के दौरे पर रहे देश के 5 जाने-माने सोशल मीडिया इनफ्लूएनसर

Sun Jan 12 , 2025
दुनिया की दूसरी सबसे खदान गेवरा में देखा कैसे निकाला जाता है कोयला, सीएसआर लाभार्थियों से भी हुए रूबरू, जाना कंपनी के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के बारे में कोयला मंत्रालय एवं एसईसीएल के संयुक्त प्रयास से देश में पहली बार सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर्स द्वारा एक कोल पीएसयू का दौरा […]

You May Like

Breaking News