महज एक लाख रुपए का टेंडर में क्या सर्वे करेगी यह कंपनी बिलासपुर के किसी व्यक्ति या संस्थान से इसने संपर्क नहीं किया
मुख्य सचिव ने हाई कोर्ट में 3 सप्ताह में इसकी रिपोर्ट आने का दावा किया था
बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सवाल उठाते हुए कहा कि गत मई के महीने में राज्य सरकार ने बोरकर और मजूमदार कंपनी मुंबई को बिलासपुर में 4 सी एयरपोर्ट बनाना चाहिए या नहीं इसकी इकोनामिक फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का ठेका दिया था उस बोरकर और मजूमदार कंपनी ने बिलासपुर में कार्यालय खोलने के अलावा अब तक किसी से बात नहीं की है जबकि राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने हाई कोर्ट में यह शपथ पत्र दिया है कि तीन सप्ताह के भीतर इस की अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत हो जाएगी। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने यह आशंका जताई कि कहीं यह सारा कुछ एक फर्जी रिपोर्ट के माध्यम से बिलासपुर में 4 सी एयरपोर्ट को न बनाने की साजिश के तहत तो नहीं हो रहा?
गौर तलब है कि बिलासपुर में 4सी एयरपोर्ट बनाने के लिए टेक्निकल फीजिबिलिटी रिपोर्ट पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा प्रस्तुत कर दी गई है और उसमें बिलासपुर चकरभाठा को 4 सी एयरपोर्ट के लिए सर्वथा उपयुक्त पाया है। इसकी इकोनामिक फीजिबिलिटी के बारे में भी राज्य सरकार स्वयं निर्णय ले सकती थी या एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से पूछ सकती थी परंतु उसने इस काम का ठेका बोरकर और मजूमदार कंपनी जो मूलत चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी है को दे दिया। मजेदार है यह है कि यह ठेका केवल ₹100000 की लागत का है और बिलासपुर में अपना कार्यालय खोलने के अलावा इस कंपनी ने अब तक किसी से बात नहीं की है। पहले बताया गया था कि एक माह के अंदर यह कंपनी रिपोर्ट दे देगी परंतु लगभग 5 महीने बीत जाने के बाद भी इस रिपोर्ट को कुछ पता नहीं है। ऐसे समय में जब जबलपुर एयरपोर्ट को 4 सी में बदलने की लागत 412 करोड रुपए आई है उस समय किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी से इस संबंध में इकोनामिक फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनवाने का फैसला ही सवालों के घेरे में है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने यह कहा कि कहीं यह सब कुछ आम जनता के साथ खिलवाड़ करने के लिए तो नहीं किया जा रहा। समिति ने कहा जिस तरह माननीय उच्च न्यायालय इस मसले को गंभीरता से ले रहा है कहीं यह सब कुछ उसको गुमराह करने के लिए तो नहीं किया जा रहा।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा। आज रवि बनर्जी, संतोष पीपलवा ,आशुतोष शर्मा ,अशोक भंडारी, जसबीर सिंह चावला,, समीर अहमद बबला, देवेंद्र सिंह ठाकुर, महेश दुबे टाटा ,प्रकाश बहरानी ,साबर अली, प्रतीक तिवारी, शिरीष कश्यप, मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sat Sep 6 , 2025
*डीन डॉ रमणेश मूर्ति ने कहा- रक्तदान सबसे बड़ा दान, अग्रवाल समाज के युवा स्वास्थ्य जागरूकता,पर्यावरण संरक्षण पर अच्छी पहल कर रहे* बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा शनिवार को रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अग्रवाल समाज के 75 से अधिक […]