बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में नए अराइवल हॉल का निर्माण शीघ्र किया जाए 

 

नया अराइवल हाल जिसमें सामान लाने के लिए कन्वेयर बेल्ट हो वह 2023 में ही स्वीकृत हो चुका था

पिछले डेढ़ साल में इस पर कोई काम नहीं हुआ और यात्री अभी भी अपना सामान खुद ढोकर ले जाने को बाध्य

 

बिलासपुर 6 जुलाई राज्य के दूसरे प्रमुख शहर बिलासपुर का एयरपोर्ट उपेक्षा के कारण बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है वही डेढ़ साल पहले स्वीकृत हुए नए अराइवल हाल का निर्माण भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस नए अराइवल हाल में कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से विमान से उतरने वाले लगेज के पहुंचने की व्यवस्था थी इसके न होने के कारण आज भी यात्री विवाद तक अपना लगेज खुद ढोकर ले जा रहे हैं और ला रहे हैं।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने तथ्यात्मक जानकारी देते हुए बताया कि 2021 में जब एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था उसी समय 6 करोड़ 70 लख रुपए टर्मिनल भवन के विस्तार और सभी आधुनिक सुविधाएं देने के लिए स्वीकृत किए गए थे। आगे जाकर 2023 में डिपार्चर हाल का विस्तार और अराइवल हाल का विस्तार भी स्वीकृत किया गया इनमें से डिपार्चर हाल का विस्तार तो कर दिया गया है परंतु अराइवल हाल का विस्तार और सामान लाने ले जाने की सुविधाएं जैसे कन्वेयर बेल्ट आदि की स्थापना आज तक नहीं की गई है। इन सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और एयरलाइंस के द्वारा सामान देने पर बाहर तक उसे घसीटते हुए लाना पड़ता है। इसके अलावा भी अराइवल हाल में एक विमान के पूरे यात्रियों के लिए खड़े होने की भी जगह नहीं है । इसी तरह डिपार्चर हाल में भी जगह की कमी है। मूल प्रस्ताव के अनुसार वर्तमान अराइवल हाल को डिपार्चर हाल में मिलाया जाना है और अराइवल के लिए नया हाल बनाया जाना है इसके लिए शुरुआती काम में शेड जरूर लगाया गया लेकिन बाद में यह पूरा का पूरा काम छोड़ दिया गया है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मांग की की इस अराइवल हाल विस्तार को शीघ्र से पुनः शुरू किया जाए और कन्वेयर बेल्ट आदि सुविधाएं बिलासपुर एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराई जाए।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और भारी बारिश के बावजूद आंदोलनकारी धरने पर बैठे इनमें आगमन के कम से सर्वश्री डॉ प्रदीप राही समीर अहमद बबला देवेंद्र सिंह ठाकुर अशोक भंडारी आशुतोष शर्मा मनोज तिवारी पूर्व महापौर रामशरण यादव अमर बजाज रणजीत सिंह खनूजा शिवा मुदलियार लकी यादव विनय शुक्ला प्रेमदास मानिकपुरी नीरज सोनी और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेनानी उत्तराधिकारियों ने अपने पुरखों को किया स्मरण,स्वराज प्रसाद त्रिवेदी,कुंज बिहारी चौबे की जयंती मनाकर दी श्रद्धांजलि

Mon Jul 7 , 2025
*”प्रदेश अध्यक्ष ने ज़िला अध्यक्ष डॉ शकुंतला जितपुरे को दी नियुक्ति”* “*माँ के नाम लगाया नीम का वृक्ष*” *बिलासपुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में एक साथ प्रतिमाह प्रथम रविवार को प्रातः 10 बजे मनाये जाने वाले सेनानियों का स्मरण आयोजन के तहत  […]

You May Like

Breaking News