
बिलासपुर में उन्नयन के फेस वन में 800 मी रनवे विस्तार दो एयरो ब्रिज वाली टर्मिनल बिल्डिंग और एक नया एटीसी टावर प्रमुख रूप से चाहिए
फेस 1 का सारा काम 300 करोड रुपए में संभव
बिलासपुर 27 अप्रैल हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4c श्रेणी में उन्नयन के लिए अत्यधिक धनराशि की आवश्यकता वाले कयास को गलत ठहराया है। समिति ने सरकारी गलियारों में चल रही इन चर्चाओं के जवाब में यह बात कही है जिसमें कहा जा रहा है कि बिलासपुर एयरपोर्ट में ₹1000 करोड रुपए लगाना पड़ेंगे जो फायदे का सौदा नहीं है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने हाल ही में एयरपोर्ट विस्तार हुए जबलपुर का उल्लेख करते हुए बताया कि वहां 800 यात्रियों को एक बार में हैंडल करने वाली टर्मिनल बिल्डिंग नया एटीसी टावर और 2700 मीटर तक रनवे का विस्तार एवं पूरा प्रोजेक्ट 412 करोड़ में पूरा किया गया है। समिति ने कहा कि ज्यादा दिन नहीं हुए जब झारसुगुड़ा का 4c एयरपोर्ट महज 190 करोड रुपए में 2018 में बनकर तैयार हुआ था। समिति के अनुसार बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के कार्यक्रम में फेस 1 और फेस 2 दो अलग-अलग चरण है। पहले चरण में 2300 मीटर तक रेलवे विस्तार है जबकि दूसरे चरण में इसे 2885 मीटर तक ले जाने की योजनाहै। इसी तरह टर्मिनल बिल्डिंग में भी पहले केवल दो एयरोब्रिज के साथ 400 यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता रखने का प्लान है वही फेस टू में इसे पूरी क्षमता के लिए विकसित किया जाएगा।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट का 4c श्रेणी उन्नयन का फेस वन लगभग 300 करोड रुपए की लागत से पूरा किया जा सकता है इसके लिए बस सेना के कब्जे वाली जमीन एयरपोर्ट प्रबंधन को प्रदान की जाए।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा कोई भी ऐसा एयरपोर्ट नहीं है जहां एयरबस और बोइंग विमान उतर सके इसलिए रणनीतिक रूप से भी छत्तीसगढ़ में एक और एयरपोर्ट बोइंग और एयरबस संचालन के लायक बनाया जाना अत्यंत आवश्यकहै। समिति ने कहा कि आधारभूत संरचना वाली परियोजनाएं लाभ और हानि से नहीं देखी जाती देश में बहुत सारे हाईवे हजारों करोड रुपए के प्रोजेक्ट से बना रहे हैं जहां पर अभी ट्रैफिक नहीं है लेकिन उन्हें भविष्य की जरूरत को देखते हुए बनाया जा रहा है। ऐसे में बिलासपुर एयरपोर्ट के साथ यह दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जा सकता।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री रवि बनर्जी आशुतोष शर्मा अनिल गुलहरे गोपाल दुबे मनोज श्रीवास परसराम केवट देवेंद्र सिंह ठाकुर रामशरण यादव जसबीर सिंह चावला संतोष पीपलवा दीपक कश्यप अशोक भंडारी समीर अहमद पंकज सिंह मनोज तिवारी महेश दुबे टाटा शिरीष कश्यप चंद्र प्रकाश जायसवाल प्रतीक तिवारी कपिल सोनी अखिल अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Mon Apr 28 , 2025
पौरूष, परमार्थ के प्रभु परशुराम :डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा रामनवमीं तथा अक्षय तृतीया लगातार चैत्र तथा बैशाख में दो महाप्रभुओं की जयंती के उत्सव है। दाशरथि राम का मध्यान्ह चैत्र मास याने मधुमास में अभिजित नक्षत्र में अवतरण हुआ। वित्र धेनु, सुरसंत हित, लीन्ह मनुज अवतार। निज इच्छा निर्मित तनु, […]