वर्ष 2023 मे नौकरी लगाने के नाम पर 350000रू का ठगी कर फरार थी
बिलासपुर। प्रार्थिया ममता लांझेकर पति राजेन्द्र अहिरवार निवासी कुम्हारपारा करबला रोड बिलासपुर ने 19 मई 2023 को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वर्ष 2021-2022 में आरोपिया द्वारा प्रार्थिया की पुत्री को जल संसाधन में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी महिला सविता प्रजापति द्वारा 350000रू की धोखा धडी की गई है । लिखित शिकायत आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिला की लगातार पता साजी की जा रही थी । पकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के द्वारा प्रकरण में टीम बनाकर आरोपी महिला की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश पर थाना कोतवाली द्वारा टीम बनाकर पतासाजी की जा रही थी। आरोपी महिला घटना के बाद से बिलासपुर स्थित अपने पैतृक मकान को बिक्री कर फरार हो गई थी जो ठिकाना बदल-बदल कर रह रही थी विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर सर्वोदय नगर पचपेंडी नाका रायपुर में दबिश देकर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुछ ताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज गया है।
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में उनि बसंत साहू . आर – नुरूल कादीर, मआर. प्रेम कुमारी कुजूर का योगदान रहा ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Tue Mar 11 , 2025
बिलासपुर | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूर्यवंशी समाज ने होटल प्रीत में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें समाज की महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। समारोह […]