*निकाय चुनाव में क्लीन स्विप करने भाजपा की मैराथन बैठक,प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने संभागीय चुनाव संचालन समिति की बैठक ली *

*संभागीय बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री साय और वित्त मंत्री चौधरी हुए शामिल*

बिलासपुर/नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितीन नवीन ने संभागीय चुनाव संचालन समिति की बैठक लेकर चुनाव अभियान की समीक्षा की दोपहर चली मैराथन बैठक में प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय और प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की उपस्थिति में संभाग के सभी सभी निकायों के चुनाव प्रभारियों से बिन्दुवार जानकारी मांगी जिसमें बिलासपुर कोरबा और रायगढ नगर निगम सहित संभाग के नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को शामिल किया गया ।बैठक में प्रत्याशियों के जनसंपर्क कार्यक्रम, विपक्षी दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों की स्थिति, प्रचार साधनों का व्यवस्थापन, क्षेत्र में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन से लेकर पूरे चुनाव प्रबंधन की स्थिति पर वन टू वन चर्चा की दरअसल भारतीय जनता पार्टी निकाय और पंचायत चुनाव को बहुत ही सुनियोजित ढंग से मैनेज कर रही है पार्टी चुनाव की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है यही वजह है कि प्रदेश लेबल के बड़े पदाधिकारियों और मंत्रियों को अलग अलग संभाग की जिम्मेदारी दी गई है और बकायदा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश संगठन मंत्री पूरी प्रक्रिया का बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।

एक ओर कांग्रेस की आंतरिक कलह और दूसरी तरफ प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा इस चुनाव में अप्रत्याशित सफलता की उम्मीद कर रही है लिहाजा निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा कार्यालयों में दिन दिन भर की बैठकें लेकर अलग अलग निकायों के हिसाब से रणनीति बनाई जा रही है

*कार्यकर्ताओं की रिचार्ज करने निकायों में होंगे कार्यकर्ता सम्मेलन*

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के एक एक कार्यकर्ताओं को चुनाव में लगाने की दृष्टि से प्रत्येक निकाय क्षेत्रों में वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की जा रही है जिसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं सभा में लाने पर फोकस किया जा रहा है नगर निगम क्षेत्र में प्रदेश के बड़े नेता और मंत्री शामिल होंगे वहीं नगर पालिका और नगर पंचायतों में जिले के मंत्री और विधायक कार्यकर्ता सम्मेलन का मार्गदर्शन करेंगे सम्मेलन के दृष्टिगोचर प्रदेश नेतृत्व द्वारा चुनाव प्रभारियों से निश्चित तिथि तय कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं

बैठक में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ,पुन्नूलाल मोहले, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, संभाग प्रभारी अनुराग सिंहदेव ,प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह ,पूर्व सांसद लखन साहू ,जिला सह प्रभारी इंद्रजीत गोल्डी, बिलासपुर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, मोहित जायसवाल, मुंगेली दीनानाथ केशवानी, कोरबा मनोज शर्मा, मरवाही लालजी यादव, शक्ति टीकेश्वर गैंबल, सारंग ज्योति पटेल, जांजगीर अंबेश जांगड़े ,रायगढ़ अरुणधर दीवान सहित निकायों के चुनाव प्रभारी उपस्थित थे।

 

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*बजट में 540 करोड रुपए की सहायता और 120 नए रूट वाली उड़ान योजना घोषित,नई उड़ान योजना में बिलासपुर के हिस्से देश के चारों दिशाओं में कम से कम एक उड़ान मिले*

Sat Feb 1 , 2025
पहले की उड़ान योजना में बिलासपुर को केवल जबलपुर और प्रयागराज के रूट मिले हवाई सुविधा जल संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार से की मांग इस बार बिलासपुर के साथ न्याय हो बिलासपुर 1 फरवरी आज प्रस्तुत हुए केंद्र सरकार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 540 करोड […]

You May Like

Breaking News