पाकिस्तान और अमेरिका के बीच नजदीकियां बढ़ी तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शीघ्र भारत आ रहे

पाकिस्तान के राष्ट्रपति की अमेरिका दौरा के बीच यह भी खबर है कि भारत के पुराने दोस्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह इसी महीने भी भारत का दौरा कर सकते हैं। हालांकि अभी उनकी यात्रा की तारीखें घोषित नहीं हुई हैं।

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल का कहना है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आने की तारीखें लगभग तय हो गई हैं। हालांकि, पुतिन के भारत दौरे की तारीखों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुतिन का यह भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अपना टैरिफ बम फोड़ा है। डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी से तेल खरीदने पर भारत के खिलाफ 25 फीसद अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की है, जो पहले लगाए गए 25 फीसद टैरिफ से ऊपर है। यानी अब भारत पर अमेरिका का टैरिफ 50 फीसद हो गया है।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत पर 25 फीसद टैरिफ की घोषणा की थी। इसके बाद बुधवार 6 अगस्त को ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत के खिलाफ 25 फीसद और टैरिफ की घोषणा कर दी। इस तरह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के किसी भी अन्य व्यापारिक सहयोगी से ज्यादा टैरिफ भारत पर थोप दिया।

बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी यानी मरी हुई अर्थव्यवस्था भी बता चुके हैं। भारत की तरफ से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच युद्ध विराम यानी सीज फायर का क्रेडिट लेने की भी कोशिश की थी। वह बार-बार कहते हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया था।

पुतिन इस साल भारत आते हैं तो यह फरवरी 2022 में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर  10 अगस्त को कोटा में विशाल आदिवासी सम्मेलन आयोजित, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि

Fri Aug 8 , 2025
बिलासपुर ।दिनांक अगस्त रविवार  को सुबह 10.00 बजे डी.के.पी ग्राउंड कोटा में कोटा विधानसभा स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाने हेतु विशाल आदिवासी सम्मेलन का आयोजन कोटा विधानसभा के आदिवासी समाज द्वारा किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय कमेंटी के महासचिव […]

You May Like

Breaking News