शहर में पानी की समस्या, दूषित पेयजल आपूर्ति, पूर्व विधायक शैलेश पांडे के नेतृत्व में कलेक्टर से मिला कांग्रेस पार्षद दल

*शैलेश पांडे ने कलेक्टर से कहा–अरपा बैराज का काम पूरा हो ताकि शहर में जल स्तर सुधर सके,जनता को पानी की समस्या न हो*

*नेताप्रतिपक्ष भरत ने कहा की दूषित पानी की जांच करवाई जाए और जरूरी बोर करवाए जाएं*

बिलासपुर। शहर में पानी की किल्लत , दूषित पेयजल समस्या को लेकर आज पूर्व विधायक शैलेश पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल कलेक्टर संजय अग्रवाल से मिला। पूर्व विधायक ने सभी कांग्रेस पार्षदों का और पूर्व पार्षदों का कलेक्टर से परिचय कराया उस समय नगर निगम आयुक्त अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और अतिरिक्त कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी भी कक्ष में उपस्थित थे,शैलेश पांडे ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए कहा कि शहर में पानी की समस्या को दूर करने के लिए और जलस्तर सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस शासनकाल में अरपा नदी में दो बैराज बनाने का काम शुरू कराया था ताकि अरपा में पानी रहे और शहर का जल स्तर बना रहे ,लेकिन अभी तक अरपा बैराज का काम अधूरा है जिसकी वजह से अरपा में पानी नहीं होने से शहर में जलस्तर नीचे जा रहा है। बोरिंग फेल हो रहे हैं और लगभग 70 में से 55 वार्डों में बोरिंग फेल होने से पानी की समस्या बनी हुई है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे के साथ आज कांग्रेस पार्षद दल ने अरपा बैराज का काम जल्द पूरा करने तथा शहर में पेयजल,गंदे पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए कलेक्टर को एक पत्र भी दिया है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पूर्व विधायक तथा कांग्रेस पार्षद दल को भरोसा दिलाया है कि जहां पर गंदे पानी की शिकायत मिल रही है पानी की जांच कराई जाएगी। और मौके पर ही निगम आयुक्त अमित कुमार को कलेक्टर ने गंदे पानी की जांच करने से निर्देश दिए‌ । उन्होंने यह भी कहा कि हमें पानी को बचाने का प्रयास करना है हम सब की जिम्मेदारी है कि बारिश के पानी को कैसे बचाएं । हम सब के सहयोग से ही शहर में जल स्तर को सुधारा जा सकता है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि नया बोरिंग करना कोई पानी की समस्या का हल नहीं है आज 50 में से 42 बोरिंग फेल हो रहे हैं। सभी के सहयोग से ही बारिश के पानी को सुरक्षित रखने का काम करना होगा।
पूर्व विधायक श्री पांडेय तथा कांग्रेस पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप तथा उपनेता प्रतिपक्ष संतोषी बघेल ने कलेक्टर को बताया कि शहर में लगभग सभी वार्डों में पानी की काफी समस्या है । टैंकर से भी नियमित पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। तालापारा , करबला , कुदु दंड, सही कई वार्डों में निगम चैनल में गंदा पानी आने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके पहले महापौर तथा निगम आयुक्त को भी पानी की समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक पेयजल की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है जिससे आम नागरिकों में काफी आक्रोश है और कांग्रेस पार्षद दल दल पानी की समस्या को लेकर कल निगम कार्यालय का घेराव भी करने जा रहा है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि अरपा बैराज का काम यदि समय पर पूरा हो जाता तो आज शहर का जलस्तर ठीक रहता पानी की समस्या नहीं होती। भाजपा शासन काल में गंदे पानी की विकराल समस्या है और दूषित पानी पीने से कई वार्ड में लोग बीमार पड़ रहे हैं और जनप्रतिनिधि भी इससे अछूते नहीं है। उन्होंने कहा है कि शहर में पेयजल की समस्या से लोग परेशान है लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है । निगम के पास टैंकर भी नहीं है और लोगों को दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है । इसके विरोध में कल कांग्रेस पार्षद दल और कांग्रेस जन विकास भवन का घेराव करेंगे। नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने कहा है कि जिन मुद्दों को लेकर निगम चुनाव में भाजपा ने चुनाव जीता महापौर ने चुनाव जीतने के बाद कोई भी वादा पूरा नहीं किया। सभी वार्डों में नाली, पानी ,सड़क ,बिजली और सफाई की समस्या है। शहर में त्राहि त्राहि मची हुई है। पूर्व विधायक और नेता प्रतिपक्ष ने शहर की ओर ज्वलंत समस्या को लेकर कलेक्टर से चर्चा की है। कलेक्टर ने कहा कि निगम क्षेत्र के 70 वार्डों में में जो भी समस्या आ रही हैं उसका निराकरण किया जाएगा।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से निगम के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप, उप नेता प्रतिपक्ष संतोषी रामा बघेल, पार्षद दिलीप पाटिल, अमित भारते,ओम कश्यप , रीता कश्यप,अनीता कश्यप, पूर्व पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव, रामा बघेल ,शंकर कश्यप, अखिलेश गुप्ता, हिमांशु कश्यप के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहर के होनहार छात्र चिन्मय झा ने सीबीएसई 12 वीं में किया कमाल,अर्जित किया 94.5% अंक

Tue May 13 , 2025
  *00 दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से प्राप्त किया सफलता*   बिलासपुर। नई दिल्ली स्थित मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड के छात्र चिन्मय झा ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 94.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि ने पिता प्रवीण झा […]

You May Like

Breaking News