
🔹 गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के छात्र मृतक अर्सलान अंसारी के मामले में थाना कोनी ने किया अपराध पंजीबद्ध
🔹 छात्र सुरक्षा उत्तरदायित्व की उपेक्षा व बरती गई लापरवाही
बिलासपुर। बिहार निवासी छात्र अर्सलान की हुई संदिग्ध मौत के मामले में आखिरकार 26 दिन बाद कोनी पुलिस ने केंद्रीय विश्व विद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ,वार्ड न और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है । दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई करने छात्रों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा था ।
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय मे पढ़ने वाले छात्र मृतक अर्सलान अंसारी की मृत्यु की गंभीरता से त्वरित जांच करने हेतु निर्देशित किया गया. दिनांक 23 10. 25 को मृतक छात्र अर्सलान अंसारी निवासी कादिरपुर बिहार का शव गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय सरस्वती मंदिर रोड बांधा तालाब में तैरता हुआ मिला जिसकी सूचना पर मर्ग कायम कर हर पहलुओं में जांच की गई मर्ग जांच में घटनास्थल निरीक्षण,पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गवाहों के कथनों ,सभी परीक्षण रिपोर्ट में पाया गया कि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थित फिसलन युक्त गहरे तालाब बांधा में वर्जित क्षेत्र पटल, सुरक्षा बाडा नहीं लगाने एवं छात्र सुरक्षा के उत्तरदायित्व को निर्वहन नहीं किया गया सुरक्षा अधिकारी,वार्डन, एवं अन्य के द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति उपेक्षा एवं लापरवाही करने से मृतक की मृत्यु होना संज्ञेय अपराध का घटित होना पाए जाने से सुरक्षा अधिकारी, वार्डन, एवं अन्य के विरुद्ध थाना कोनी के द्वारा धारा 106(1), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Thu Nov 20 , 2025
⚫ छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बलों द्वारा की गई समन्वित कार्रवाई ने हाल के वर्षों में CPI-माओवादी को सबसे निर्णायक झटका दिया है। ⚫ आंध्र प्रदेश के ASR जिले में आज (19 नवंबर 2025) हुई मुठभेड़ में AOBSZC सदस्य टेक शंकर सहित सात माओवादी मारे गए। ⚫ पुख्ता जानकारी […]