40 दिन रकम दुगनी करने का लालच दे 100 लोगों से एक करोड़ से ज्यादा रुपए वसूलने वाले 3 आरोपियों की संपति कुर्क करने कोर्ट में प्रतिवेदन पेश 

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर।अपराधियों को उनके अपराध से अर्जित लाभ से वंचित करने की दृढ़ नीति के तहत *बिलासपुर पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 का प्रयोग करते हुए एक विशिष्ट कार्रवाई की है। इस कार्यवाही के तहत धोखाधड़ी से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने हेतु न्यायालय में सशक्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।

सिविल लाइन थाना अंतर्गत अपराध क्रमांक 1041/2025 अंतर्गत आरोपित हीरानंद भगवानी, नायरा भगवानी एवं मुरली लहजा के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया कि उन्होंने 100 से अधिक निर्दोष व्यक्तियों को “40 दिन में राशि दोगुनी” होने का प्रलोभन देकर 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नायरा भगवानी एवं मुरली लहजा को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी हीरानंद भगवानी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों ने ठगी से प्राप्त धन से ग्राम तिफरा में 1200 वर्ग फीट का भू-खंड 25 लाख 80 हजार रुपये में खरीदा। बिलासपुर पुलिस ने इस संपत्ति को अपराध की आय घोषित कर बी एन एन एस की धारा 107 के अंतर्गत कुर्क करने हेतु न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।

धारा 107 पुलिस को यह विशेषाधिकार देती है कि अपराधियों की अवैध कमाई को कुर्क कर उन्हें आर्थिक दृष्टि से पंगु बनाया जा सके*। इस प्रावधान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अपराध का प्रतिफल अपराधियों के किसी उपयोग में न आए तथा पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके।

इस प्रकरण की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक विष्णु यादव को उनके उत्कृष्ट अन्वेषण कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई है

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अभियंता कभी सेवानिवृत नहीं होते : कलेक्टर संजय अग्रवाल / अभियंता दिवस पर रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर संघ का गरिमामय आयोजन संपन्न

Tue Sep 16 , 2025
बिलासपुर ।  अभियंता दिवस के अवसर पर प्रार्थना भवन, सिंचाई परिसर बिलासपुर में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल (आईएएस) मुख्य अतिथि, PMGSY के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री संजय शर्मा अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अभियंता इं. सिद्धेश्वर पाटनवार (पूर्व संरक्षक रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर संघ प्रांतीय […]

You May Like

Breaking News